हाल ही में किसने अपनी आत्मकथा 'विल' की घोषणा की -

  • 1

    अभिनेता विल स्मिथ

  • 2

    अभिनेत्री नीना गुप्ता

  • 3

    क्रिकेटर सुरेश रैना

  • 4

    मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा

Answer:- 1
Explanation:-

अभिनेता विल स्मिथ (Will Smith), जिन्होंने अपनी आगामी आत्मकथा "विल (Will)" के शीर्षक और कवर का प्रकाशन किया। यह पुस्तक पेंगुइन प्रेस (Penguin Press) द्वारा 9 नवंबर को प्रकाशित होने वाली है। विल स्मिथ लेखक मार्क मैनसन (Mark Manson) के साथ पुस्तक का सह-लेखन कर रहे हैं, और कवर को न्यू ऑरलियन्स कलाकार ब्रैंडन "बीमाइक" ओडम्स (Brandan “BMike” Odums) द्वारा डिजाइन किया गया है। वह दो बार अकादमी पुरस्कार के लिए नामांकित हुए और उन्होंने चार बार ग्रैमी पुरस्कार जीता है. स्मिथ ने द फ्रेश प्रिंस ऑफ बेल-एयर, बैड बॉयज, मेन इन ब्लैक और परस्यूट ऑफ हैप्पीनेस में अभिनय किया। उन्होंने समरटाइम, मेन इन ब्लैक, गेटिन जिगी विट इट और पेरेंट्स जस्ट डोंट अंडरस्टैंड के लिए ग्रैमी पुरस्कार जीता है। Study91 Special Current Affairs Fact → किसने अपनी आत्मकथा 'विल' की घोषणा की » अभिनेता विल स्मिथ हाल ही में 'माई जॉयज़ एंड सॉरोज़ - एज़ ए मदर ऑफ़ ए स्पेशल चाइल्ड' पुस्तक का विमोचन किसने किया » डॉ. हर्षवर्धन ने हाल ही में चर्चित पुस्तक "द नटमेग्स कर्स" किसकी रचना है » अमिताभ घोष UNESCO Science Report के नवीनतम संस्करण मे भारत पर अध्याय किसके द्वारा लिखा गया » सुनील मणि पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) की आत्मकथा का नाम है » ‘बिलीव - व्हाट लाइफ एंड क्रिकेट टॉट मी’ हाल ही में चर्चित ‘होम इन द वर्ल्ड’ पुस्तक के लेखक हैं » अमर्त्य सेन  किस लेखक/लेखिका को PEN Pinter Prize 2021 से सम्मानित किया गया » Tsitsi Dangarembga किस पुस्तक को इंटरनेशनल बिजनेस बुक ऑफ द ईयर अवार्ड 2021 मिला » ट्रांसफॉर्मेशन इन टाइम्स ऑफ क्राइसिस

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book