लोकपाल की वेबसाइट का उद्घाटन न्यायमूर्ति श्री पिनाकी चंद्र घोष ने किया था। उनकी शपथ राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने दिलाई। लोकपाल के सभी सदस्यों ने इसमें भाग लिया। सरकार ने 4 न्यायिक और 4 गैर-न्यायिक सदस्य भी नियुक्त किए हैं। वेबसाइट (यूनिफ़ॉर्म रिसोर्स लोकेटर) URL http://lokpal.gov.in को NIC (राष्ट्रीय सूचना आयोग) द्वारा विकसित किया गया था और यह लोकपाल के कामकाज और कार्यप्रणाली के संबंध में बुनियादी जानकारी प्रदान करता है। लोकपाल या भ्रष्टाचार विरोधी लोकपाल भारत में लोकपाल और लोकायुक्त अधिनियम, 2013 के तहत स्थापित अपनी तरह का पहला संस्थान है।
Post your Comments