2019 विश्व उच्च रक्तचाप दिवस का विषय क्या है?

  • 1अपने नंबर जानिए
  • 2स्वस्थ आहार, स्वस्थ रक्तचाप '
  • 3लक्ष्य को समझो
  • 4घर पर अपने रक्तचाप को मापें
Answer:- 1
Explanation:-

विश्व उच्च रक्तचाप दिवस (WHD) 2019 उच्च रक्तचाप (HBP) के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 17 मई को सालाना मनाया जाता है। यह एक ऐसी स्थिति है जहां धमनियों में रक्तचाप लगातार बढ़ा हुआ होता है। दिन इस मूक हत्यारे की रोकथाम और नियंत्रण की दिशा में भी काम करता है। WHD 2019 के लिए थीम "नो योर नंबर्स" थी। इस वर्ष, डब्ल्यूएचएल ने इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ हाइपरटेंशन (आईएसएच) के साथ मिलकर मई मापन माह (एमएमएम) को बढ़ावा दिया, जिसके तहत दुनिया भर के स्वयंसेवक शहरों, कस्बों और गांवों में लोगों के रक्तचाप को मापते हैं।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book