महाराष्ट्र के जल संरक्षण विभाग द्वारा सामने आए आँकड़ों से पता चलता है कि राज्य के 26 जलाशयों ने 18 मई, 2019 को शून्य जल भंडारण स्तर पर प्रहार किया। फिलहाल जिन बाँधों में शून्य भंडारण है उनमें पैठान, मंझारा, मजलगाँव, येलदरी, सिद्धेश्वर, लोअर टेरना शामिल हैं। , औरंगाबाद संभाग में सीना कोलेगाँव और लोअर धुन्ना।
Post your Comments