हाल ही में किसे रेबीज मुक्त होने वाला पहला राज्य घोषित किया गया -

  • 1

    केरल

  • 2

    महाराष्ट्र

  • 3

    गोवा

  • 4

    सिक्किम

Answer:- 3
Explanation:-

मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत (Dr. Pramod Sawant) ने घोषणा की कि गोवा रेबीज मुक्त होने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। सीएम ने बताया कि पिछले तीन साल से राज्य में रेबीज का एक भी मामला सामने नहीं आया है। मिशन रेबीज की टीम बहुत प्रभावी ढंग से अपना काम कर रही थी और कुत्तों के लिए टीकाकरण भी कर रही थी। जानकारी के अनुसार, 2018 में राज्य में रेबीज का कोई मामला सामने नहीं आया था। मिशन रेबीज के बाद यह प्रगति हुई है, जो 2014 से एक राज्यव्यापी अभियान है, जिसमें लगभग एक लाख कुत्तों को सालाना एंटी-रेबीज वैक्सीन दिया गया और एक जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसने 5.2 लाख स्कूली बच्चों और 23,000 शिक्षकों को वायरस के बारे में शिक्षित किया। इसमें 50,316 टीकाकरण शामिल थे और 78,437 छात्र अकेले इस साल 31 अगस्त तक पहुंचे। गोवा की राजधानी » पणजी गोवा के राज्यपाल » भगत सिंह कोश्यारी गोवा के मुख्यमंत्री » प्रमोद सावंत Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में किसे रेबीज मुक्त होने वाला पहला राज्य घोषित किया गया » गोवा रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने किस राज्य में सबसोनिक क्रूज मिसाइल 'निर्भय' का सफल परीक्षण किया » ओडिशा हाल ही में चर्चित Miraculous Mosquito Hack क्या है » मच्छरों को बैक्टीरिया से संक्रमित करना हाल ही में अमेरिका ने COVAX के लिए किसे 2 अरब डॉलर का योगदान दिया » GAVI हाल ही में चर्चित ‘ब्रिजिंग ट्रायल’ क्या हैं » स्थानीय स्तर पर होने वाले नैदानिक परीक्षण WHO ने किस देश में बनी वैक्सीन सिनोवैक को मंजूरी दिया » चीन हाल ही में चर्चित शब्द ‘एस्परगिलोसिस’ संबंधित है » फंगस संक्रमण हाल ही में चर्चित बीमारी हैप्पी हाइपोक्सिया शरीर के किस हिस्से को प्रभावित करता है » लंग्स किस भारतीय संस्थान ने कोविड-19 वायरस में प्रमुख प्रोटीन संरचना का खुलासा किया » IIT मंडी हाल ही में क्यासानूर फॉरेस्ट डिज़ीज़ चर्चा में क्यों है » मंकी बुखार

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book