हाल ही में सभी प्रारूपों में डेब्यू करने वाली सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी कौन बना / बनीं -

  • 1

    शैफाली वर्मा

  • 2

    मुजीब उर रहमान

  • 3

    सारा टेलर

  • 4

    एलिसे पेरी

Answer:- 1
Explanation:-

सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ब्रिस्टल में इंग्लैंड के खिलाफ पहले महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में उतरते ही सभी प्रारूपों में पदार्पण करने वाली सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर बन गई। उन्होंने सभी प्रारूपों में पदार्पण करने के लिए 17 साल 150 दिन का समय लिया। वह सभी प्रारूप डेब्यू की सूची में कुल मिलाकर पांचवीं सबसे युवा क्रिकेटर बन गई हैं। इस सूची में अफगानिस्तान के 17 साल और 78 दिन के मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) शीर्ष पर हैं, जो सभी प्रारूपों में खेलने वाली सबसे युवा खिलाड़ी हैं, इसके बाद इंग्लैंड की पूर्व विकेटकीपर सारा टेलर (Sarah Taylor) हैं। ऑस्ट्रेलिया की एलिसे पेरी (Elysse Perry) इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं, उसके बाद मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) हैं। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में सभी प्रारूपों में डेब्यू करने वाली सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी कौन बना / बनीं » शैफाली वर्मा हाल ही में ICC पुरुष T20 विश्व कप 2021 कहाँ आयोजित किया जाएगा » यू. ए. ई. किस खिलाड़ी ने तीरंदाजी विश्व कप चरण III में 3 स्वर्ण पदक जीते » दीपिका कुमारी टोक्यो खेलों से पहले, भारतीय दल के लिए किस आधिकारिक ओलंपिक थीम गीत लॉन्च किया गया » 'लक्ष्य तेरा सामने है' हाल ही में चर्चित शब्द "टॉयकोनॉमी" क्या है » भारतीय खिलौनों को प्रतिस्पर्धी बनाने से,  ऑफलाइन खेल को प्रोत्साहन, खिलौना और खेल उद्योग किसे 16 सदस्यीय ओलंपिक-बाउंड भारतीय पुरुष एवं महिला हॉकी टीम का कप्तान बनाया गया » मनप्रीत सिंह और रानीरामपाल आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल कहाँ खेला जाएगा » रोज बाउल क्रिकेट स्टेडियम हाल ही में किस भारतीय खिलाड़ी को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया » वीनू मांकड़

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book