हाल ही में जारी साइबर सुरक्षा सूचकांक (Cybersecurity Index) में भारत ने कौन सा स्थान हासिल किया -

  • 1

    10 वां स्थान

  • 2

    31 वां स्थान

  • 3

    43 वां स्थान

  • 4

    51 वां स्थान

Answer:- 1
Explanation:-

साइबर सुरक्षा सूचकांक में भारत को 10वें स्थान पर रखा गया है । देशों की वैश्विक साइबर सुरक्षा रैंकिंग में भारत चीन (नंबर 33) और पाकिस्तान (नंबर 79) से आगे है। भारत ने संयुक्त राष्ट्र के ITU Global Cybersecurity Agenda (GCA) में अपनी रैंकिंग 47 से 10 तक सुधारी है। अमेरिका पहले स्थान पर है और उसके बाद यूनाइटेड किंगडम है। इस रैंकिंग की घोषणा ऐसे समय की गई जब सरकार सीमा पार साइबर हमलों के मामलों से निपट रही है। फरवरी 2021 में, कई उदाहरण देखे गए जहां साइबर हमले शुरू करने के लिए सरकारी डोमेन ईमेल पते का उपयोग किया गया था। अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (International Telecommunication Union – ITU) → ITU की स्थापना 1865 में हुई थी और यह संयुक्त राष्ट्र 1947 का एक अभिन्न अंग है। इसमें संबोधित मुद्दों और किए गए निर्णयों के प्रकार के संबंध में अंतरराष्ट्रीय आईसीटी संगठनों के बीच व्यापक निर्णय लेने का दायरा है। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में जारी साइबर सुरक्षा सूचकांक (Cybersecurity Index) में भारत ने कौन सा स्थान हासिल किया » 10 वां स्थान हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार, चालू परियोजनाओं की वर्तमान पाइपलाइन 2025 तक लगभग कितने मिलियन टन CO2 को ही हटा सकती है » 150 मिलियन टन CO2 हाल ही में विदेशी कामगारों के लिए दुनिया का सबसे महंगा शहर किसे घोषित किया गया » अश्गाबात किसके द्वारा दुनिया भर में आत्महत्या की रिपोर्ट प्रकाशित की गई है » विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) रॉयटर्स (Reuters) द्वारा सर्वेक्षण किए गए 46 मीडिया बाजारों में से “समाचार में विश्वास” की श्रेणी में भारत का स्थान है » 31वां स्थान हाल ही में संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार अपहरण के अपराधों में कितने % की वृद्धि हुई - 90% की वृद्धि 2020 में बलात्कार और अन्य प्रकार की यौन हिंसा की घटनाओं में कितने % की वृद्धि हुई है - 70% दुनिया भर में सबसे अधिक शरणार्थी आबादी है » तुर्की में

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book