देश की पहली महिला फाइटर कौन बनती हैं जो भारतीय वायुसेना में एक लड़ाकू विमान से दिन-प्रतिदिन मिशन के लिए अर्ह हो?

  • 1शुभांगी स्वरूप
  • 2अवनी चतुर्वेदी
  • 3भावना कंठ
  • 4एनी दिव्या
Answer:- 3
Explanation:-

फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ देश की पहली महिला फाइटर बन गई हैं जो भारतीय वायुसेना में एक लड़ाकू विमान से दिन-रात मिशन करने के लिए योग्य हैं। मिग -21 बाइसन सुपरसोनिक विमान पर फाइटर पायलट के रूप में अपने दिन के सिलेबस को पूरा करने के बाद ऐसा होता है। बिहार के दरभंगा की रहने वाली भावना, बीकानेर के नाल एयरबेस में मिग -21 के दिन अपने महिला ऑपरेशनल सिलेबस को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए अपने महिला फाइटर पायलटों के बैच में तीन में से पहली बन गई हैं। बैच में अन्य दो महिला फाइटर पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट अवनी चतुर्वेदी और मोहना सिंह हैं।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book