हैदराबाद स्थित ग्रेने रोबोटिक्स द्वारा भारत के पहले किस स्वदेशी ड्रोन डिफेंस डोम को विकसित किया गया -

  • 1

    पवनसुत

  • 2

    ब्रह्मास्त्र

  • 3

    इंद्रजाल

  • 4

    स्वास्तिक

Answer:- 3
Explanation:-

हैदराबाद स्थित ग्रेने रोबोटिक्स द्वारा भारत का पहला स्वदेशी ड्रोन डिफेंस डोम - 'इंद्रजाल' विकसित किया गया है। कंपनी के अनुसार, ड्रोन डिफेंस डोम- 'इंद्रजाल' हवाई खतरों के खिलाफ 1000-2000 वर्ग किमी के क्षेत्र की स्वायत्त रूप से रक्षा करने में सक्षम है। यह मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी), और निम्न-रडार क्रॉस सेक्शन (आरसीएस) लक्ष्यों जैसे हवाई खतरों का आकलन और कार्रवाई करके क्षेत्र की रक्षा करता है। कंपनी ने कहा कि 27 जून को जम्मू एयर बेस पर एमआई-17 हैंगर के बगल में विस्फोटक गिराने के लिए भारत में पहली बार यूएवी, स्मार्ट स्वार आदि जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है।
Study91 Special Current Affairs Fact →

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book