हाल ही में किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में "हौसला - इन्स्पाइरिंग हर ग्रोथ" लांच किया गया -

  • 1

    जम्मू कश्मीर

  • 2

    चंडीगढ़

  • 3

    नई दिल्ली

  • 4

    गुजरात

Answer:- 1
Explanation:-

उपराज्यपाल जम्मू-कश्मीर, मनोज सिन्हा ने यूटी में महिला उद्यमिता को उत्प्रेरित करने के लिए एक व्यापक कार्यक्रम "हौसला- इन्स्पाइरिंग हर ग्रोथ" लॉन्च किया है। सरकार की प्राथमिकता महिला और पुरुष उद्यमियों के बीच की खाई को व्यवस्थित तरीके से कम करना और उन महिलाओं को प्रोत्साहित करना है, जो वर्तमान में विभिन्न व्यवसायों में लगी हुई हैं ताकि वे भी 'हौसला' कार्यक्रम का हिस्सा बन सकें। नवोन्मेषी पहल का उद्देश्य महिला उद्यमियों को रोल मॉडल के रूप में पहचान कर उन्हें सशक्त बना कर, उन्हें बाजार, नेटवर्क, प्रशिक्षण और निरंतर समर्थन प्रदान कर और बाद में अन्य स्थानीय महिला उद्यमियों को प्रेरित करने के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण कर केंद्र शासित प्रदेश में समग्र विकास प्रक्रिया के महत्वपूर्ण चालक के रूप में सशक्त बनाना है। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में "हौसला - इन्स्पाइरिंग हर ग्रोथ" लांच किया गया » जम्मू कश्मीर किस राज्य ने छात्र क्रेडिट कार्ड योजना को मंजूरी दी » पश्चिम बंगाल हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने कोविड अनाथ बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए 'आशीर्वाद' का शुभारंभ किया » ओडिशा  हाल ही में NSDC ने किसके साथ मिलकर Digital Skill Champions Programme लॉन्च किया » Whatsapp कौन सा राज्य कवल प्लस कार्यक्रम लांच कर रहा है » केरल हाल ही में क्वालिटी कौंसिल ऑफ़ इंडिया (QCI),ने किसकी गुणवत्ता प्रमाणन के लिए ICMED PLUS स्कीम शुरू की » चिकित्सा उपकरणों के किस राज्य ने कृषि विविधीकरण योजना लांच की » गुजरात ने सरकार ने देश के विभिन्न भागों में कितने दिव्यांगता खेल केंद्र स्थापित करने की घोषणा की » 5

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book