हाल ही में, इस कंपनी ने भारतीय नौसेना के साथ 300 करोड़ रुपये के रक्षा अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।

  • 1एचएएल
  • 2टेक महिंद्रा
  • 3बीईएमएल
  • 4नाल्को
Answer:- 2
Explanation:-

टेक महिंद्रा ने भारतीय नौसेना के साथ 300 करोड़ रुपये के रक्षा अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। Under सशस्त्र बल सुरक्षित एक्सेस कार्ड ’(AFSAC) परियोजना के तहत, टेक महिंद्रा सभी नौसैनिक अड्डों और जहाजों में रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) आधारित एक्सेस कंट्रोल सिस्टम लागू करेगा। Med सशस्त्र बल सुरक्षित एक्सेस कार्ड ’(AFSAC) कार्ड नाम का नया एक्सेस कंट्रोल सिस्टम सभी नेवी कर्मियों के लिए मौजूदा पेपर-आधारित पहचान पत्रों की जगह लेगा जिसमें आश्रित और पूर्व सैनिक भी शामिल हैं। टेक महिंद्रा एक सुरक्षित एप्लिकेशन विकसित करेगा, जो क्षमता परिपक्वता मॉडल एकता (CMMI) स्तर 5 का उपयोग करके एक्सेस कंट्रोल डिवाइस, नेटवर्क डिवाइस और AFSAC कार्ड का प्रबंधन करेगा।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book