हाल ही में, ISRO ने आंध्र प्रदेश के इस पृथ्वी अवलोकन उपग्रह को ले जाकर PSLV C-46 रॉकेट लॉन्च किया है।

  • 1TecSAR
  • 2ANUSAT
  • 3रीसैट -1
  • 4रीसैट -2 बी
Answer:- 4
Explanation:-

हाल ही में, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV) C-46 को पृथ्वी अवलोकन उपग्रह RISAT-2B (रडार इमेजिंग सैटेलाइट -2 B), आंध्र प्रदेश के श्रीकांत कोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सफलतापूर्वक लॉन्च किया है, जो बढ़ाएगा देश की निगरानी क्षमता। पृथ्वी अवलोकन उपग्रह सिंथेटिक एपर्चर रडार से सुसज्जित है जो दिन और रात के दौरान पृथ्वी की उच्च-रिज़ॉल्यूशन छवियों को लेने की क्षमता रखता है और बादल की स्थिति में भी है जो पाकिस्तान में सीमा पर आतंकी शिविरों पर नजर रखने में मदद कर सकता है। यह PSLV का 48 वाँ मिशन था जिसने 615kg उपग्रह को ले जाया। RISAT-2B उपग्रह निगरानी, कृषि, वानिकी और आपदा प्रबंधन सहायता जैसे क्षेत्रों में मदद करेगा। उपग्रह का जीवन काल 5 वर्ष है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book