भारतीय नौसेना जहाज का नाम बताइए, जिसने 8 वीं भारत-म्यांमार समन्वित गश्ती (IMCOR) में भाग लिया।

  • 1आईएनएस सुमेधा
  • 2आईएनएस सुनयना
  • 3आईएनएस सरयू
  • 4आईएनएस सुमित्रा
Answer:- 3
Explanation:-

भारतीय नौसेना के जहाज सरयू ने 8 वीं भारत-म्यांमार समन्वित गश्ती (IMCOR) में भाग लिया। कॉर्पैट पहल पहली बार 2013 में शुरू की गई थी। म्यांमार के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कमोडोर हेटिन विन, अय्यरवाडी नेवल कमांड और भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व Cmde आशुतोष रिधोर्कर, वीएसएम, नौसेना घटक कमांडर ने किया था। दोनों देशों के जहाज अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा के साथ गश्त करेंगे 4 दिनों में 725 किमी की दूरी तय करने वाले दो देशों की लाइन (IMBL)।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book