पाकिस्तान ने 21 मई 2019 को 'शाहीन- II' नाम की एक भूमि-आधारित बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। मिसाइल का प्रभाव बिंदु अरब सागर में था। शाहीन- II एक मध्यवर्ती श्रेणी की परमाणु-सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल है जो 2,000 किमी (1,250 मील) की दूरी तय कर सकती है। परीक्षण का संचालन पाकिस्तानी सेना के सामरिक बल कमान की परिचालन तत्परता को सुनिश्चित करने के लिए किया गया था।
Post your Comments