बेंगलुरु की डॉक्टर हेमा दिवाकर को उनकी स्वास्थ्य सेवाओं और महिला स्वास्थ्य सेवा पारिस्थितिकी तंत्र के लिए योगदान के लिए 'ग्लोबल एशियन ऑफ द ईयर 2018-19' पुरस्कार मिला। डॉ हेमा को दुबई में एशियन बिजनेस एंड सोशल फोरम 2019 में 'इन सर्विस ऑफ द सोसाइटी एंड द नेशन' श्रेणी के तहत यूएई के ट्रेड प्रमोशन डायरेक्टर मोहम्मद नसेर हमदान अल ज़ाबी से सम्मानित किया गया। वह गुणात्मक और सस्ती उपचार के साथ महिलाओं के समग्र विकास के लिए एक स्वास्थ्य सेवा पहल का नेतृत्व कर रही है।
Post your Comments