मलेशिया का सातवाँ राजा जो 88 वर्ष की आयु में कुआलालंपुर में निधन हो गया;

  • 1सुल्तान अहमद शाह सुल्तान अबू बकर
  • 2सुल्तान मुहम्मद वी
  • 3अब्दुल्ला रियातउद्दीन अल-मुस्तफा बिल्ला शाह
  • 4तेंगकु अब्दुल फहद मुअज्जम शाह
Answer:- 1
Explanation:-

मलेशिया के सातवें राजा सुल्तान अहमद शाह सुल्तान अबू बकर का 88 वर्ष की आयु में नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट, कुआलालंपुर, मलेशिया में निधन हो गया। उनका जन्म 1930 में इस्ताना मंगल तुंगगल, पीकान, पहांग, फेडेरेटेड मलय स्टेट्स, ब्रिटिश मलाया में हुआ था। उन्होंने मलेशिया के मध्य पहांग राज्य के पांचवें सुल्तान के रूप में भी काम किया। 1979 से 1984 तक, उन्होंने सातवें यांग डि-पर्टुआन अगोंग या राज्य के सर्वोच्च प्रमुख के रूप में सेवा की। वह एक फुटबॉल खिलाड़ी थे और 1984 से 2014 तक मलेशियाई फुटबॉल संघ (FAM) के प्रेसिडेंसी, एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) की 1994 से 2002 तक और आसियान फुटबॉल फेडरेशन (AFF) 2011 तक अध्यक्ष रहे।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book