हाल ही में किसे टोक्यो ओलंपिक में भारत के ध्वजवाहक के रूप में चुना गया -

  • 1

    एम.सी. मैरी कॉम और मनप्रीत सिंह

  • 2

    रानीरामपाल और मनप्रीत सिंह

  • 3

    एम.सी. मैरी कॉम और बजरंग पुनिया

  • 4

    अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर

Answer:- 1
Explanation:-

बॉक्सर एम.सी. मैरी कॉम (M.C. Mary Kom) और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) को टोक्यो ओलंपिक में भारत का ध्वजवाहक चुना गया है। ये दोनों खिलाड़ी 23 जुलाई, 2021 को होने वाले टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे। 8 अगस्त 2021 को समापन समारोह में पहलवान बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) ध्वजवाहक होंगे। इस निर्णय के बारे में भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने ओलंपिक खेलों की आयोजन समिति को सूचित किया। रियो डी जनेरियो में 2016 के खेलों में, भारत के एकमात्र व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा उद्घाटन समारोह में ध्वजवाहक थे। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (International Olympic Committee – IOC) → IOC एक गैर-सरकारी खेल संगठन है जिसका मुख्यालय स्विट्जरलैंड के लौसेन में है। इसका गठन अनुच्छेद 60-79 के अनुसार स्विस नागरिक संहिता के तहत एक संघ के रूप में किया गया था। IOC की स्थापना 1894 में पियरे डी कूबर्टिन (Pierre de Coubertin) और डेमेट्रियोस विकेलस (Demetrios Vikelas) द्वारा की गई थी। यह प्राधिकरण आधुनिक ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन ओलंपिक खेलों के आयोजन के लिए जिम्मेदार है। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में किसे टोक्यो ओलंपिक में भारत के ध्वजवाहक के रूप में चुना गया » एम.सी. मैरी कॉम और मनप्रीत सिंह खेल मंत्रालय ने भारत में खेल को बढ़ावा देने और विकसित करने के लिए किस फेडरेशन को राष्ट्रीय खेल महासंघ (NSF) के रूप में मान्यता देने का निर्णय लिया है » WAKO इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन टोक्यो 2020 ओलंपिक क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला तैराक कौन बनी » माना पटेल ISSF विश्वकप निशानेबाजी में भारत की किस महिला खिलाड़ी ने महिला 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता » राही सरनोबत हाल ही में सभी प्रारूपों में डेब्यू करने वाली सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी कौन बना / बनीं » शैफाली वर्मा हाल ही में ICC पुरुष T20 विश्व कप 2021 कहाँ आयोजित किया जाएगा » यू. ए. ई. किस खिलाड़ी ने तीरंदाजी विश्व कप चरण III में 3 स्वर्ण पदक जीते » दीपिका कुमारी टोक्यो खेलों से पहले, भारतीय दल के लिए किस आधिकारिक ओलंपिक थीम गीत लॉन्च किया गया » 'लक्ष्य तेरा सामने है'

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book