हाल ही में चर्चित 'द फोर्थ लायन: एसेज फॉर गोपालकृष्ण गांधी' नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गयी है -

  • 1

    कविता राव और खेमलता वाखलू

  • 2

    वेणु माधव गोविंदु और श्रीनाथ राघवन

  • 3

    एन वी रमन्ना और आर वी रवीन्द्रन

  • 4

    विक्रम संपथ और कौशिक बसु

Answer:- 2
Explanation:-

1. कविता राव और खेमलता वाखलू - लेडी डॉक्टर और कश्मीरी सेंचुरी 2. वेणु माधव गोविंदु और श्रीनाथ राघवन - द फोर्थ लायन 3. एन वी रमन्ना और आर वी रवीन्द्रन - अनामिलिज इन लॉ एंड जस्टिस 4. विक्रम संपथ और कौशिक बसु - सावरकर और पोलिसीमेकर्स वेणु माधव गोविंदु और श्रीनाथ राघवन ने 'द फोर्थ लायन: एसेज फॉर गोपालकृष्ण गांधी (The Fourth Lion: Essays for Gopalkrishna Gandhi)' नामक पुस्तक लिखी। पुस्तक में छब्बीस निबंध शामिल हैं, जो जीवन के विभिन्न क्षेत्रों और दुनिया भर से आए व्यक्तियों द्वारा दिए गए हैं। गोपालकृष्ण गांधी चार दशकों से अधिक समय तक एक प्रशासक, राजनयिक, लेखक और विशिष्ट सार्वजनिक बुद्धिजीवी रहे हैं। उनके लेखन ने विविध विधाओं को फैलाया है, उनकी गहरी विद्वता के साथ-साथ राजनीति, इतिहास, साहित्य और संस्कृति के मुद्दों के साथ गहन जुड़ाव, दोनों को प्रदर्शित किया है। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में चर्चित 'द फोर्थ लायन: एसेज फॉर गोपालकृष्ण गांधी' नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गयी है » वेणु माधव गोविंदु और श्रीनाथ राघवन  "लेडी डॉक्टर्स: द अनटोल्ड स्टोरीज ऑफ इंडियाज फर्स्ट वूमेन इन मेडिसिन “किसकी रचना है » कविता राव हाल ही में चर्चित पुस्तक "कश्मीरी सेंचुरी: पोर्ट्रेट ऑफ ए सोसाइटी इन फ्लक्स" किसके द्वारा लिखी गयी है » खेमलता वाखलू  चर्चित पुस्तक "पॉलिसीमेकर्स जर्नल: फ्रॉम न्यू देल्ही टू वाशिंगटन, डीसी किसके द्वारा लिखित है » कौशिक बसु हाल ही में "एनोमलीज़ इन लॉ एंड जस्टिस पुस्तक का विमोचन किसने किया » न्यायमूर्ति एनवी रमना पुस्तक "फियर्सली फीमेल: द दुती चंद स्टोरी" किसके द्वारा लिखित है » सुदीप मिश्रा किसकी किताब 'इट्स अ वंडरफुल लाइफ' का विमोचन किया गया » रस्किन बॉन्ड किसने अपनी आत्मकथा 'विल' की घोषणा की » अभिनेता विल स्मिथ हाल ही में 'माई जॉयज़ एंड सॉरोज़ - एज़ ए मदर ऑफ़ ए स्पेशल चाइल्ड' पुस्तक का विमोचन किसने किया » डॉ. हर्षवर्धन ने

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book