हाल ही में किसे खादी प्राकृतिक पेंट के "ब्रांड एंबेसेडर" के रूप में चुना गया -

  • 1

    अक्षय कुमार

  • 2

    उपासना कमिनेनी

  • 3

    नितिन गडकरी

  • 4

    नरेंद्र मोदी

Answer:- 3
Explanation:-

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री श्री नितिन गडकरी ने अपने आपको खादी प्राकृतिक पेंट का "ब्रांड एंबेसेडर" घोषित करते हुए कहा कि वह इस पेंट कोपूरे देश में बढ़ावा देंगे ताकि युवा उद्यमियों को गाय के गोबर से पेंट का निर्माण करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। श्री गडकरी ने आज जयपुर स्थित खादी प्राकृतिक पेंट की नई स्वचालित निर्माण इकाई का वर्चुअल रूप से उद्घाटन किया। श्री गडकरी ने प्रौद्योगिकी नवाचार की सराहना की और कहा कि यह देश में ग्रामीण और कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में एक लंबा रास्ता तय करेगा। यह पेंट किसानों की आय बढ़ाने और देश में स्वरोजगार पैदा करने के दोहरे उद्देश्यों के साथ लॉन्च किया गया है। इस नवाचार से अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए केवीआईसी ने इस परियोजना को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के तहत शामिल किया है, जो रोजगार सृजन के लिए केंद्र सरकार की एक प्रमुख योजना है। यह पेंट दो किस्मों- डिस्टेंपर और इमल्शनमें उपलब्ध है। इसमें "अष्टलाभ" यानी आठ लाभ शामिल हैं,जैसे एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और प्राकृतिक थर्मल इंसुलेशन गुण। यह पेंट पर्यावरण के अनुकूल, नॉन-टॉक्सिक, गंधहीन और सस्ता है। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में किसे खादी प्राकृतिक पेंट के "ब्रांड एंबेसेडर" के रूप में चुना गया » नितिन गडकरी हाल ही में कितने राज्य में नए राज्यपाल नियुक्त किये गए » 8 राज्य हाल ही में भारतीय वायु सेना के पश्चिमी वायु सेना कमान के रूप में किसे नियुक्त किया गया » बी आर कृष्णा हाल ही में किसे इंडियन फेडरेशन ऑफ़ यूनाइटेड नेशन एसोसिएशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया » शंभू नाथ श्रीवास्तव हाल ही में किसे दिल्ली खेल विश्वविद्यालय की प्रथम कुलपति चुना गया » कर्णम मल्लेश्वरी हाल ही में किसे केंद्रीय सतर्कता आयोग में भारत के कार्यवाहक केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (CVC) के रूप में नियुक्त किया गया है » सुरेश एन पटेल हाल ही में किसे सीबीआई के विशेष निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया » प्रवीण सिन्हा G20 श्रम और रोजगार मंत्रियों की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया » संजय धोत्रे और संतोष गंगवार हाल ही में किसे WWF इंडिया की 'फॉरेस्ट फ्रंटलाइन हीरोज एंबेसडर' चुना गया » उपासना कामिनेनी हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव के रूप में किसे चुना गया » एंटोनियो गुटेरेस

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book