मिनिस्ट्री ऑफ़ एनवीरोंमेंट, फारेस्ट & क्लाइमेट चेंज (MoEFCC) द्वारा किस टाइगर रिजर्व को राज्य के चौथे और भारत के 52 वें टाइगर रिजर्व के रूप में मंजूरी दी गई है -

  • 1

    रामगढ़

  • 2

    रणथंभौर

  • 3

    सरिस्का

  • 4

    मुकुंदरा

Answer:- 1
Explanation:-

राजस्थान के बूंदी में रामगढ़ विषधारी अभयारण्य को मिनिस्ट्री ऑफ़ एनवीरोंमेंट, फारेस्ट & क्लाइमेट चेंज (MoEFCC) द्वारा राजस्थान के चौथे टाइगर रिजर्व और भारत के 52 वें टाइगर रिजर्व के रूप में मंजूरी दी गई है। जून 2021 में, नेशनल टाइगर कंज़र्वेशन अथॉरिटी(NTCA) की तकनीकी समिति ने रामगढ़ विषधारी अभयारण्य को टाइगर रिजर्व में बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। प्रस्तावित अभयारण्य 2 टाइगर रिजर्व, पूर्वोत्तर में रणथंभौर टाइगर रिजर्व और दक्षिण में मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के बीच आता है। राजस्थान में अन्य 3 टाइगर रिजर्व अर्थात् सवाई माधोपुर में रणथंभौर, अलवर में सरिस्का और कोटा में मुकुंदरा टाइगर रिजर्व 102 बाघों का घर है। नेशनल टाइगर कंज़र्वेशन अथॉरिटी (NTCA) → यह MoEFCC के तहत एक वैधानिक निकाय है और इसे 2005 में लॉन्च किया गया था। यह वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के प्रावधानों को सक्षम करने के तहत गठित किया गया था और 2006 में संशोधित किया गया था। इसका एक मुख्य उद्देश्य ‘प्रोजेक्ट टाइगर‘ को वैधानिक अधिकार प्रदान करना है ताकि इसके निर्देशों का अनुपालन कानूनी हो जाए। नेशनल टाइगर कंज़र्वेशन अथॉरिटी (NTCA) के बारे में → अध्यक्ष » MoEFCC के केंद्रीय मंत्री (प्रकाश जावड़ेकर) प्रधान कार्यालय » नई दिल्ली Study91 Special Current Affairs Fact → मिनिस्ट्री ऑफ़ एनवीरोंमेंट, फारेस्ट & क्लाइमेट चेंज(MoEFCC) द्वारा किस टाइगर रिजर्व को राज्य के चौथे और भारत के 52 वें टाइगर रिजर्व के रूप में मंजूरी दी गई है » रामगढ़ हाल ही में चर्चित ताल ज्वालामुखी का संबंध किस देश से है » फिलीपींस हाल ही में चर्चित 'लास्ट आइस एरिया' संबंधित है » ग्रीनलैंड हाल ही में किन देशों ने संयुक्त रूप से मिलकर हाइड्रोजन टास्क फोर्स लांच किया » भारत और अमेरिका हाल ही में किसके द्वारा सूखे पर रिपोर्ट जारी की गयी » UNDRR हाल ही में चर्चा में रहा हेब्बल-नागवाड़ा परियोजना क्या है » कर्नाटक से संबंधित घाटी परियोजना हाल ही में किस महासागर को विश्व के पाँचवें महासागर के रूप में मान्यता मिली है » दक्षिणी महासागर हाल ही में किसने ऑपरेशन ओलिविया शुरू किया » तटरक्षक बल ने हाल ही में चर्चा में रहा पक्के टाइगर रिजर्व कहां स्थित है » अरूणाचल प्रदेश हाल ही में किसे असम का सातवां राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया » देहिंग पटकाई राष्ट्रीय उद्यान हाल ही में किस सागर में ‘सी स्‍नॉट’ का प्रकोप देखा गया » मरमारा सागर, काला सागर, एजियन सागर

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book