ICGS __________ और असम राइफल्स ने शिलांग में "संबद्धता चार्टर" पर हस्ताक्षर किए।

  • 1सागर
  • 2वराह
  • 3शौर्य
  • 4विक्रम
Answer:- 3
Explanation:-

इंडियन कोस्ट गार्ड शिप (ICGS) 'शौर्य' और असम राइफल्स की तीसरी (नागा हिल्स) बटालियन ने शिलॉन्ग के लैइटकोर में 'संबद्धता चार्टर' पर हस्ताक्षर किए हैं। इसका उद्देश्य अंतर-सशस्त्र बलों के सहयोग को बढ़ाना और प्रशिक्षण और खेल के लिए एक-दूसरे की संपत्ति का उपयोग करना है। इंडियन कोस्ट गार्ड और असम राइफल्स के निदेशक जनरलों द्वारा 'संबद्धता चार्टर' पर हस्ताक्षर किए गए थे। असम राइफल्स भारत की सबसे पुरानी अर्धसैनिक बल है। उनके पास भारत-म्यांमार सीमा की रक्षा करने वाली कुल 46 बटालियन हैं और उत्तर-पूर्वी राज्यों में विद्रोह का मुकाबला भी करती हैं। असम राइफल्स की तीसरी (नागा हिल्स) बटालियन सबसे पुरानी बटालियन है जिसे पहली बार 1835 में 'द कैचर लेवी' के रूप में उठाया गया था। उनके पास बटालियन के तहत कुल 750 कर्मी हैं जिनमें ब्रह्मपुत्र नदी से कछार पहाड़ियों तक असम के पूर्वी सीमांत की रखवाली के लिए सभी रैंकों का समावेश है। 3rd (नागा हिल्स) बटालियन नगालैंड के कोहिमा में स्थित है, जहां इसने द्वितीय विश्व युद्ध में जापानी सेना के साथ बहादुरी से लड़ाई लड़ी थी।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book