Indo Pacific Business Summit का पहला संस्करण  किसके द्वारा विदेश मंत्रालय के साथ साझेदारी में आयोजित किया जा रहा है -

  • 1

    सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय

  • 2

    सहकारिता मंत्रालय

  • 3

    फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की)

  • 4

    भारतीय उद्योग परिसंघ (CII)

Answer:- 4
Explanation:-

Indo Pacific Business Summit का पहला संस्करण भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा विदेश मंत्रालय के साथ साझेदारी में आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्घाटन 6 जुलाई, 2021 को हुआ था। इस कार्यक्रम में हिन्द-प्रशांत के विभिन्न देशों के राजदूतों और उच्चायुक्तों ने भाग लिया। विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व), रीवा गांगुली दास ने इस शिखर सम्मेलन को संबोधित किया और सीमा पार संबंधों और व्यापार बुनियादी ढांचे में सुधार करके हिन्द-प्रशांत में व्यापार सुविधा को बढ़ावा देने पर बल दिया। उन्होंने पूरे क्षेत्र में व्यापार और कनेक्टिविटी को सुविधाजनक बनाने में एक मुक्त, खुले और नियम-आधारित हिन्द-प्रशांत के महत्व पर प्रकाश डाला। हिन्द-प्रशांत का महत्व → हिंद-प्रशांत को एक रणनीतिक स्थान के रूप में रखने का विचार हिंद महासागर क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव का परिणाम है। यह भारतीय और प्रशांत महासागरों की परस्पर संबद्धता, सुरक्षा और वाणिज्य में महासागरों के महत्व को दर्शाता है। इंडो पैसिफिक बिजनेस समिट (Indo Pacific Business Summit) → यह शिखर सम्मेलन इंडो-पैसिफिक ओशन इनिशिएटिव (IPOI) की पृष्ठभूमि में आयोजित किया गया था। 14वें पूर्वी एशियाई शिखर सम्मेलन के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा IPOI की घोषणा की गई थी। यह 6 जुलाई से 8 जुलाई तक शुरू होने वाला 2 दिवसीय शिखर सम्मेलन है। यह इस बात पर ध्यान केंद्रित करेगा कि भारत और हिन्द-प्रशांत क्षेत्र के देश अपनी आर्थिक साझेदारी को कैसे बढ़ावा दे सकते हैं और समुद्री संसाधनों के सतत उपयोग की दिशा में सहयोग कर सकते हैं। वे भविष्य के आर्थिक विकास और मुक्त व्यापार के विचार की दिशा में भी काम कर सकते हैं। इंडो-पैसिफिक बिजनेस समिट 2021 में कुल 21 देश भाग ले रहे हैं। इंडो-पैसिफिक ओशन इनिशिएटिव (Indo-Pacific Oceans Initiative – IPOI) → IPOI को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 4 नवंबर, 2019 को पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में लॉन्च किया गया था। Study91 Special Current Affairs Fact → Indo Pacific Business Summit का पहला संस्करण  किसके द्वारा विदेश मंत्रालय के साथ साझेदारी में आयोजित किया जा रहा है » भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) हाल ही में किसके द्वारा ब्रिक्स शिक्षा मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की गई » संजय धोत्रे इटली में भारतीय सैनिकों के लिए युद्ध स्मारक का उद्घाटन किसके द्वारा जाएगा » एमएम नरवणे 52वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2021 कहाँ आयोजित किया जाएगा » गोवा हाल ही किस देश द्वारा CoWIN Global Conclave का आयोजन करने की घोषणा किया गया » भारत NITI आयोग और संयुक्त राष्ट्र ने नई दिल्ली में किसके रोकथाम पर राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी की » मोटापा पीएम मोदी ने जापानी शैली के ज़ेन गार्डन और काइज़न अकादमी का शुभारंभ कहाँ किया » अहमदाबाद हाल ही में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2021  का सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया » स्पेन के बार्सिलोना में किस देश ने भारत के साथ अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किया है » भारत - डेनमार्क हाल ही में जी-20 शिक्षा मंत्रियों की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्‍व किया » संजय धोत्रे

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book