सेकिसुई ओपन स्क्वैश 2019 का आयोजन स्विट्जरलैंड के क्रिएन्स में हुआ था। भारत के महेश मंगाओंकर ने फाइनल में स्पेन के बर्नट जैम को हराकर दूसरी बार खिताब जीता था। यह महेश का 8 वां PSA (प्रोफेशनल स्क्वैश एसोसिएशन) खिताब था। महेश ने जामे को 11-9, 3-11, 11-5, 11-5 से हराया था। ऐसा करने के लिए, महेश ने 48 मिनट का समय लिया था। 2016 में पहली बार उन्होंने इसी पुरस्कार को जीता।
Post your Comments