नाबार्ड और IIT बॉम्बे
विश्व बैंक और IIT रोपड़
IIT- मद्रास और सोनी इंडिया सॉफ्टवेयर सेंटर
IMF और IIT खड़गपुर
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी-मद्रास (IIT Madras) और सोनी इंडिया सॉफ्टवेयर सेंटर (Sony India Software Centre) ने ‘Samvedan 2021’ नामक एक हैकाथॉन की मेजबानी करने का प्रस्ताव दिया है। इस हैकाथॉन के तहत, प्रतियोगियों को भारत में सामाजिक समस्याओं के समाधान विकसित करने के लिए कहा जाएगा। इस प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण एक जुलाई से शुरू हुआ था। यह पंजीकरण सभी भारतीय नागरिकों के लिए खुला है। प्रतियोगिता के विजेता → ओस प्रतियोगिता के विजेता IITM-PTF से उद्यमिता सहायता के पात्र होंगे। यह प्रतियोगिता उद्योग कर्मियों और शिक्षाविदों के लिए भी खुली है। प्रतियोगिता के बारे में → सोनी भारत की समस्याओं को सुलझाने में अपनी अग्रणी तकनीक का इस्तेमाल करेगी। इस प्रतियोगिता के तहत प्रत्येक टीम में अधिकतम तीन सदस्य होंगे। यह चैलेंज तीन चरणों में होगा, क्वार्टर फाइनल के लिए कुल 75 आइडियाज का चयन किया जाएगा। 25 आइडियाज सेमीफाइनल में पहुंचेंगे। 25 में से सात फाइनलिस्ट का चयन किया जाएगा। प्रत्येक फाइनलिस्ट को ₹3 लाख का पुरस्कार मिलेगा। सोनी ग्रुप कॉर्पोरेशन (Sony Group Corporation) → सोनी एक जापानी बहुराष्ट्रीय समूह निगम है, जिसका मुख्यालय मिनाटो, टोक्यो में है। यह कंपनी उपभोक्ता और पेशेवर इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के दुनिया के सबसे बड़े निर्माताओं के रूप में काम करती है। यह सबसे बड़ा वीडियो गेम पब्लिशर और सबसे बड़ी संगीत कंपनी भी है। सोनी सबसे व्यापक मीडिया कंपनियों में से एक है। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में किसके द्वारा ‘Samvedan 2021’ नामक एक हैकाथॉन की मेजबानी करने का प्रस्ताव दिया है – IIT» मद्रास और सोनी इंडिया सॉफ्टवेयर सेंटर केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री, गिरिराज सिंह ने मछुआरों के लिए ऑनलाइन कोर्स मोबाइल एप्प लॉन्च किया » “मत्स्य सेतु” (Matsya Setu) हाल ही में चर्चा में रहा निपुण भारत पहल क्या है » प्राथमिक शिक्षा से संबंधित कार्यक्रम प्रोजेक्ट BOLD हाल ही में भारत के किस राज्य से शुरू किया गया था » राजस्थान हाल ही में किसके द्वारा क्लाउड - बेस्ड स्वास्थ्य परियोजना शुरू की जा रही है » नई दिल्ली हाल ही में किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में "हौसला - इन्स्पाइरिंग हर ग्रोथ" लांच किया गया » जम्मू कश्मीर किस राज्य ने छात्र क्रेडिट कार्ड योजना को मंजूरी दी » पश्चिम बंगाल हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने कोविड अनाथ बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए 'आशीर्वाद' का शुभारंभ किया » ओडिशा हाल ही में NSDC ने किसके साथ मिलकर Digital Skill Champions Programme लॉन्च किया » Whatsapp
Post your Comments