मध्य प्रदेश
मिजोरम
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश सरकार 2021-30 के लिए जनसंख्या नियंत्रण पर अपनी नई नीति जारी करने जा रही है। इसे विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day) के मौके पर 11 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए जनसंख्या नियंत्रण के लिए समुदाय केंद्रित दृष्टिकोण का आग्रह किया है। उत्तर प्रदेश में प्रजनन दर (Fertility Rate in Uttar Pradesh) → उत्तर प्रदेश में कुल प्रजनन दर 2.7% है। यह आदर्श रूप से 2.1% से कम होना चाहिए। बिहार और यूपी को छोड़कर अधिकांश राज्यों ने आदर्श प्रजनन दर हासिल कर ली है। 2011 की जनगणना ने उत्तर प्रदेश को भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य के रूप में चिह्नित किया है जिसके बाद महाराष्ट्र और बिहार हैं। नीति के उद्देश्य → इस नीति के तहत जनसंख्या नियंत्रण के लिए पांच सूत्रीय दृष्टिकोण अपनाया जाएगा।यह स्वास्थ्य में सुधार पर भी ध्यान केंद्रित करेगा। परिवार नियोजन कार्यक्रम (Family Planning Programme) के तहत जारी गर्भनिरोधक उपायों (contraceptive measures) की सुलभता बढ़ाने के लिए सरकार प्रयास करेगी। सरकार सुरक्षित गर्भपात के लिए एक उचित व्यवस्था भी मुहैया कराएगी। सरकार नपुंसकता और बांझपन के समाधान प्रदान करके जनसंख्या के स्थिरीकरण की दिशा में भी प्रयास करेगी। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के माध्यम से शिशु एवं मातृ मृत्यु दर को कम करने के प्रयास भी किए जाएंगे। यह नीति बुजुर्गों की देखभाल के लिए व्यापक व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित करेगी और 11 से 19 वर्ष की आयु के किशोरों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण के बेहतर प्रबंधन को महत्व देगी। विभिन्न समुदायों में जनसांख्यिकीय संतुलन बनाए रखने और उन्नत स्वास्थ्य सुविधाओं की आसान उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाएंगे। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में किस राज्य द्वारा 2021-30 के लिए जनसंख्या नियंत्रण पर नई नीति लांच कर रहा है » उत्तर प्रदेश हाल ही के केंद्र सरकार द्वारा किस विभाग को वित्त मंत्रालय के अधीन लाए जाने का फैसला किया गया » सार्वजनिक उद्यम विभाग हाल ही में किस राज्य ने विधान परिषद (Legislative Council) बनाने के लिए प्रस्ताव पारित किया » पश्चिम बंगाल सुप्रीम कोर्ट (SC) ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UT) को 31 जुलाई, 2021 तक किस योजना के विस्तार का निर्देश दिया » वन नेशन, वन राशन कार्ड किस राज्य ने अधिक बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहन (incentives) की घोषणा की » मिजोरम ने राष्ट्रीय जलमार्ग अधिनियम 2016 के तहत कितने जलमार्गों को राष्ट्रीय जलमार्ग घोषित किया गया है » 111 हाल ही में पंचायती राज मंत्रालय द्वारा किसके सहयोग से तैयार, पंचायतों के लिए एक आदर्श नागरिक घोषणा पत्र जारी किया गया » राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान व पंचायती राज संस्थान किस राज्य में GDP के तर्ज पर GEP का आकलन होगा » उत्तराखंड
Post your Comments