हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के CEO को अपदस्थ कर दिया गया है -

  • 1

    डेव रिचर्डसन

  • 2

    मनु साहनी

  • 3

    ज्योफ एलार्डिस

  • 4

    ग्रेग बार्कले

  • 5

    इमरान ख्वाजा

Answer:- 2
Explanation:-

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मनु साहनी ने अपने ‘सख्त आचरण’ के लिए अवकाश पर भेज दिए जाने के चार महीने बाद गुरुवार को अपने पद से त्यागपत्र दे दिया। वह 2019 में आईसीसी विश्व कप के बाद डेव रिचर्डसन की जगह सीईओ बने थे और उनका कार्यकाल 2022 में समाप्त होना था। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मनु साहनी (Manu Sawhney) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में सेवाओं को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। यह फैसला ICC बोर्ड ने अपनी बैठक के दौरान लिया। ज्योफ एलार्डिस (Geoff Allardice) कार्यवाहक CEO के रूप में बने रहेंगे, जो ICC बोर्ड के साथ मिलकर काम करने वाली लीडरशिप टीम द्वारा समर्थित है।

  • ICC का मुख्यालय » दुबई, संयुक्त अरब अमीरात
  • ICC की स्थापना » 15 जून 1909
  • ICC के उपाध्यक्ष » इमरान ख्वाजा
  • ICC के अध्यक्ष » ग्रेग बार्कले
Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के CEO को अपदस्थ कर दिया गया है » मनु साहनी भारत में महिला एशियाई कप 2022 का मेजबानी करेगा » मुम्बई और पूणे भारत का दूसरा तथा विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम कहाँ बनने जा रहा है » जयपुर, राजस्थान हाल ही में किसने पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा » कार्स्टन वारहोल्म (नार्वे) हाल ही में किसे टोक्यो ओलंपिक में भारत के ध्वजवाहक के रूप में चुना गया » एम.सी. मैरी कॉम और मनप्रीत सिंह खेल मंत्रालय ने भारत में खेल को बढ़ावा देने और विकसित करने के लिए किस फेडरेशन को राष्ट्रीय खेल महासंघ (NSF) के रूप में मान्यता देने का निर्णय लिया है » WAKO इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन टोक्यो 2020 ओलंपिक क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला तैराक कौन बनी » माना पटेल ISSF विश्वकप निशानेबाजी में भारत की किस महिला खिलाड़ी ने महिला 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता » राही सरनोबत हाल ही में सभी प्रारूपों में डेब्यू करने वाली सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी कौन बना / बनीं » शैफाली वर्मा

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book