हाल ही में दुनिया के सबसे दुर्लभ अल्बिनो पांडा को कहां पकड़ा गया?

  • 1मलेशिया
  • 2स्विट्जरलैंड
  • 3ऑस्ट्रेलिया
  • 4चीन
Answer:- 4
Explanation:-

पहली बार, दुनिया के सबसे दुर्लभ अल्बिनो पांडा को चीन के दक्षिण-पश्चिमी सिचुआन प्रांत में वोलोंग नेशनल नेचर रिजर्व में कैमरे पर पकड़ा गया था। माना जाता है कि लाल-आंखों वाला, सफ़ेद पांडा दुनिया का एकमात्र मान्यता प्राप्त अल्बिनो विशाल पांडा माना जाता है। चीन के पीपल्स डेली ने उल्लेख किया है कि पांडा एक से दो साल का है और उसके लिंग की पहचान नहीं की जा सकी है। पंडों को कमजोर प्रजातियों के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। इसका मतलब है कि उनके अस्तित्व को खतरा है और विलुप्त होने के जोखिम को कम करने के लिए संरक्षण के प्रयास किए जाते हैं। दुनिया के 80% से अधिक जंगली पांडा सिचुआन में रहते हैं और बाकी शानक्सी और गांसु प्रांत में स्थित हैं और विश्व वन्यजीव कोष के अनुसार, पांडा की आबादी 2,000 तक घट रही है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book