हाल ही में राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केंद्र कहाँ बनने जा रहा है -

  • 1

    पटना

  • 2

    केवड़िया

  • 3

    गिफ्ट सिटी

  • 4

    पुणे

Answer:- 1
Explanation:-

बहुप्रतीक्षित राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केंद्र जल्द ही पटना में स्थापित किया जायेगा। इस अनुसंधान केंद्र स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस अनुसंधान केंद्र का खुलना लुप्तप्राय गंगा नदी डॉल्फिन के संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। अनुसंधान केंद्र स्थापित करने के लिए, गंगा नदी के किनारे पटना विश्वविद्यालय के परिसर में 4,400 वर्ग मीटर भूमि पर NDRC का निर्माण किया जा रहा है। बिहार शहरी विकास विभाग ने गंगा से 200 मीटर की दूरी पर NDRC के भवन के निर्माण को पहले ही मंजूरी दे दी है। प्रोजेक्ट डॉल्फिन → प्रोजेक्ट डॉल्फ़िन, प्रोजेक्ट टाइगर की तर्ज पर शुरू किया गया था, जिससे बाघों की आबादी बढ़ाने में मदद मिली है। इस पहल को दिसंबर 2019 में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में राष्ट्रीय गंगा परिषद की पहली बैठक में सैद्धांतिक मंजूरी मिली। यह गंगा की डॉल्फिन को बचाने के लिए शुरू किया गया एक “विशेष संरक्षण कार्यक्रम” है। यह परियोजना पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित की जाएगी। चिंताएं → गंगा नदी में डॉल्फिन का आवास खतरे में है। इस प्रकार, NDRC अब डॉल्फ़िन के संरक्षण के लिए प्रयास करेगा। NDRC बदलते व्यवहार, खान-पान की आदतों, उत्तरजीविता कौशल, मृत्यु के कारण और ऐसे अन्य पहलुओं सहित डॉल्फिन पर गहन शोध का अवसर प्रदान करेगा। गंगा नदी डॉल्फिन → गंगा नदी डॉल्फिन भारत का राष्ट्रीय जलीय जंतु है। इसे वन्य जीवन (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के तहत अनुसूची I पशु के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। इसे International Union for Conservation of Nature (IUCN) द्वारा “लुप्तप्राय” घोषित किया गया है। गंगा नदी डॉल्फिन दुनिया भर में ताजे पानी की चार डॉल्फिन प्रजातियों में से एक है। अन्य तीन मीठे पानी की डॉल्फ़िन चीन में यांग्त्ज़ी नदी (अब विलुप्त हो चुकी हैं), पाकिस्तान में सिंधु नदी और दक्षिण अमेरिका में अमेज़ॅन नदी में पाई जाती हैं। वे कम से कम पाँच से आठ फीट गहरे पानी को पसंद करते हैं और आमतौर पर अशांत पानी में पाए जाते हैं, जहाँ वे अपने लिए पर्याप्त मछलियाँ पा सकते हैं। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केंद्र कहाँ बनने जा रहा है » पटना किस राज्य में एशिया के सबसे लम्बे हाई स्पीड टेस्ट ट्रैक का उद्घाटन किया गया » मध्य प्रदेश के इंदौर में हाल ही में चर्चा में रहा फ्लेक्स फ्यूल इंजन क्या है » ऑटोमोबाइल उद्योग से संबंधित हाल ही में किसने पावर-फ्री CPAP डिवाइस ‘जीवन वायु’ विकसित की » IIT रोपड़ हाल ही में किसने Early Cyclone Detection Technique विकसित की » IIT खड़गपुर CSIR-NCL द्वारा प्राकृतिक तेलों का उपयोग कर जल को कीटाणु रहित करने के लिये कौन सी तकनीक विकसित की गयी » स्वास्तिक ICMR द्वारा अनुमोदित भारत की पहली कोविड –19 स्व-परीक्षण किट है » कोविसेल्फ नई मोबाइल श्मशान प्रणाली (cremation system) को विकसित किया गया है » आई.आई.टी. रोपड़ किस देश के वैज्ञानिकों ने एक नई कोविड - 19 लार परीक्षण विधि का अविष्कार किया » अमेरिका कोविड-19 एंटीबॉडी डिटेक्शन किट 'DIPCOVAN' किसके द्वारा विकसित किया गया है » DRDO किस संगठन ने कोरोना संक्रमितों के लिए दवा 2-डीऑक्सी-डी-ग्लुकोज विकसित की है » DRDO

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book