हाल ही में भारत के पहले क्रिप्टोगैमिक गार्डन का उद्घाटन कहाँ किया गया -

  • 1

    उत्तराखंड

  • 2

    महाराष्ट्र

  • 3

    छत्तीसगढ़

  • 4

    केरल

Answer:- 1
Explanation:-

उत्तराखंड में देहरादून के देवबन क्षेत्र में लगभग 50 विभिन्न प्रजातियों के साथ भारत का पहला क्रिप्टोगैमिक उद्यान का उद्घाटन किया गया है। यह उद्यान 9,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और तीन एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है। जिले के चकराता कस्बे में स्थित इस उद्यान का उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता अनूप नौटियाल ने किया। क्रिप्टोगैम क्या है ? क्रिप्टोगैम का अर्थ है "छिपा हुआ प्रजनन" इस तथ्य का जिक्र है कि न तो कोई बीज, ना ही कोई फूल पैदा होता है। इस प्रकार, क्रिप्टोगैम गैर-बीज वाले पौधों का प्रतिनिधित्व करते हैं। शैवाल, ब्रायोफाइट्स (मॉस, लिवरवॉर्ट्स), लाइकेन, फ़र्न और कवक क्रिप्टोगैम के सबसे प्रसिद्ध समूह हैं जिन्हें जीवित रहने के लिए नम परिस्थितियों की आवश्यकता होती है। उत्तराखंड की राज्यपाल » बेबी रानी मौर्य उत्तराखंड के मुख्यमंत्री » पुष्कर सिंह धामी Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में भारत के पहले क्रिप्टोगैमिक गार्डन का उद्घाटन कहाँ किया गया » उत्तराखंड भारत की पहली निजी LNG सुविधा संयंत्र का उद्घाटन कहाँ में किया गया » नागपुर Amazon ने कहाँ अपना पहला डिजिटल केंद्र लॉन्च किया » गुजरात, भारत में हाल ही में किस देश में दुनिया के सबसे ऊँचे सैंडकैसल (रेत महल) का निर्माण किया गया » डेनमार्क हाल ही में भारत सरकार ने किस नए मंत्रालय का निर्माण किया » सहकारिता मंत्रालय भारत की कप्तान मिताली राज ने किस महिला कप्तान को पछाड़कर सभी प्रारूपों में महिला क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं » चार्लोटे एडवर्ड्स किस समाचार पत्र ने अपनी 200 वीं वर्षगांठ मनाया » मुंबई समाचार हाल ही में कौन टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय तैराक बनें » साजन प्रकाश किस राज्य में दुनिया का पहला GM (genetically modified) रबड़ का फील्ड ट्रायल शुरु किया » असम हाल ही में किसे ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली पहली ट्रांसजेंडर एथलीट के रूप में मान्यता मिली » लॉरेल हबर्ड किस मंत्रालय ने एथलीटों का समर्थन करने के लिए केंद्रीय एथलीट चोट प्रबंधन प्रणाली शुरू की » खेल मंत्रालय कौन सा देश दुनिया का पहला लकड़ी से बना उपग्रह लॉन्च करेगा » न्यूजीलैंड

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book