‘सदा एक समान’ रहने पर लोकोक्ति प्रयुक्त होती है -

  • 1

    साँच को आँच नहीं

  • 2

    सावन हरे न भादो सूखे

  • 3

    भागते चोर की लंगोटी ही सही

  • 4

    सहज पे सो मीठा होय।

Answer:- 2
Explanation:-

‘सदा एक समान’ रहने पर ‘सावन हरे न भादो सूखे’ लोकोक्ति प्रयुक्त होगी। विकल्प की अन्य लोकोक्तियों का अर्थ इस प्रकार है - साँच को आँच नहीं - सच्चे आदमी को कोई खतरा नहीं। सहज पके सो मीठा होय - आराम से किया गया कार्य सुखकर होता है। ‘भागते चोर की लंगोटी सही’ लोकोक्ति का सही रूप ‘भागते भूत की लंगोटी भली’ है जिसका अर्थ है - कुछ न मिलने से जो मिल जाए वही अच्छा।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book