एशियन रोड पैरा-साइक्लिंग चैंपियनशिप 2019 का आयोजन 23 अप्रैल से 28 अप्रैल, 2019 तक उज्बेकिस्तान के ताशकंद में हुआ था और कुल अट्ठाईस देशों ने हिस्सा लिया था। भारतीय पैरा साइकिल चालकों ने एक रजत और दो कांस्य पदक जीते। दिविज शाह ने C5 श्रेणी में अपना लगातार तीसरा रजत पदक जीता है। एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले गुरलाल सिंह, एकमात्र भारतीय साइकिल चालक (सक्षम या अन्यथा) बन गए हैं जिन्होंने एशियाई खेलों के स्तर पर पदक जीता है। महाराष्ट्र के एक हैंड साइकिलिस्ट। सुधाकर मराठे ने H5 श्रेणी में भारत के लिए कांस्य का दावा किया है।
Post your Comments