रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना के लिए 8 एंटी-सबमरीन वारफेयर शैलो वाटरक्राफ्ट बनाने के लिए ________ से सम्मानित किया है।

  • 1मझगांव डॉक लिमिटेड, मुंबई
  • 2हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड, विशाखापत्तनम
  • 3गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स, कोलकाता
  • 4कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड
Answer:- 3
Explanation:-

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना के लिए आठ एंटी-सबमरीन युद्ध उथले वॉटरक्राफ्ट (ASWSWC) बनाने के लिए गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) को 6,311 करोड़ रुपये का ठेका दिया है। समझौते के अनुसार, पहले जहाज को अनुबंध पर हस्ताक्षर करने की तारीख से 42 महीनों के भीतर वितरित किया जाना है और बाद में, प्रति वर्ष दो जहाजों को वितरित करना आवश्यक है। आठ जहाजों को 2022 और 2027 के बीच वितरित किया जाना है। जहाज अत्यधिक उन्नत अत्याधुनिक एकीकृत प्लेटफॉर्म प्रबंधन प्रणालियों से लैस हैं जिनमें प्रोपल्शन मशीनरी, सहायक मशीनरी, बिजली उत्पादन और वितरण मशीनरी और क्षति नियंत्रण मशीनरी, आदि शामिल हैं।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book