भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस, घरेलू गैर-जीवन बीमा उद्योग की पहली कंपनी ने वेब एग्रीगेटर, विशफिन इंश्योरेंस के साथ सोशल मीडिया मैसेजिंग प्लेटफॉर्म, व्हाट्सएप के माध्यम से 2-व्हीलर पॉलिसी बेचने के लिए सहयोग किया है। भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस, ग्लोबल इंश्योरेंस फर्म भारती एंटरप्राइजेज और एक्सएक्सए के बीच एक संयुक्त साझेदारी है। यह विसफिन की बीमा शाखा, विशपल्ली की वेबसाइट पर नीतियों को बेचेगा। विशफिन ने 'व्हाट्सएप पर बाय-टू-व्हीलर इंश्योरेंस ’(जो कि विशपल्ली की वेबसाइट पर उपलब्ध है) लॉन्च किया है। यह पॉलिसी पॉलिसीधारकों के लिए एक त्वरित, सरल और अतिरिक्त ग्राहक सेवा विकल्प है। ग्राहक और पॉलिसीधारक 8527844822 पर मिस्ड कॉल देकर व्हाट्सएप पर 2-व्हीलर बीमा खरीद सकते हैं।
Post your Comments