कबीरदास, तुलसीदास, सूरदास आदि कौन से काल के संत कवि है -

  • 1

    आदिकाल

  • 2

    भक्तिकाल

  • 3

    रीतिकाल

  • 4

    आधुनिककाल

Answer:- 2
Explanation:-

1. आदि काल (650 ई.-1350 ई.) के कवि-स्वयंभू (अरिष्टोमि चरित), चन्द्रबरदाई (पृथ्वी राज रासो), सरहपा (दोहा कोश), भट्ट केदार (जयचन्द्र प्रकाश).....आदि। 2. भक्ति काल (1350 ई.-1650 ई.) → कबीर (बीजक, साखी, सबद, रमैनी) तुलसीदास (रामचरितमानस, कवितावली, गीतावली), सूरदास (सूरसागर, सूरसारावली, साहित्य लहरी), मुल्ला दाउद (चंदायन यालोहरका), कुतबन (मृगावती)......आदि। 3. रीति काल (1650 ई.-1850 ई.) → बिहारी लाल (बिहारी सतसई), भूषण (शिवा बावनी), घनानन्द (वियोग बेलि, इश्कलता), मतिराम (रसराज, ललित ललाम, कृत कौमुदी), चिंतामणि (रस विलास, श्रृंगार मंजरी) 4. आधुनिक काल (1850 ई. - अबतक) → भारतेन्दु हरिश्चन्द्र (प्रेम मालिक, प्रेम सरोवर, फूलों का गुच्छ), जयशंकर प्रसाद (कामायनी, आँसू, लहर)......आदि।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book