अमेरिका ने मानव अंतरिक्ष यात्रा के लिए किसे मंजूरी दी -

  • 1

    स्पेस x टेक्नोलॉजी लिमिटेड

  • 2

    ब्लू ओरिजिन

  • 3

    नासा स्पेस मिशन

  • 4

    क्रू स्पेस सर्विस

Answer:- 2
Explanation:-

Federal Aviation Administration (FAA) ने न्यू शेपर्ड लॉन्च सिस्टम पर मनुष्यों को अंतरिक्ष में ले जाने के लिए “ब्लू ओरिजिन लाइसेंस” को मंजूरी दी है। Amazon.com के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO), जेफ बेजोस, 20 जुलाई को ब्लू ओरिजिन की पहली क्रू यात्रा के माध्यम से अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरने वाले हैं। ब्लू ओरिजिन मनुष्यों को ले जाने के लिए अधिकृत है। ब्लू ओरिजिन को टेक्सास में अपनी लॉन्च साइट वन (Launch Site One) सुविधा से इन मिशनों को संचालित करने की मंजूरी दी गई है। अंतरिक्ष-पर्यटन प्रतिद्वंद्वी वर्जिन गेलेक्टिक (Virgin Galactic) द्वारा सफलतापूर्वक अपने चालक दल को अंतरिक्ष के किनारे पर भेजने के बाद यह उड़ान संचालित की जा रही है। वर्जिन गेलेक्टिक, ब्लू ओरिजिन और स्पेसएक्स नियमित वाणिज्यिक नागरिक अंतरिक्ष यात्रा के नए युग की शुरुआत करने के लिए काम कर रहे हैं। ब्लू ओरिजिन (Blue Origin) → यह एक अमेरिकी एयरोस्पेस निर्माता और उप-कक्षीय स्पेसफ्लाइट सेवा कंपनी है। यह निजी तौर पर वित्त पोषित है और इसका मुख्यालय केंट, वाशिंगटन में है। इसकी स्थापना 2000 में जेफ बेजोस ने की थी जो अमेज़न के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं। Study91 Special Current Affairs Fact → अमेरिका ने मानव अंतरिक्ष यात्रा के लिए किसे मंजूरी दी » ब्लू ओरिजिन गूगल दुनिया के किन देशों को जोड़कर सबसे लंबी समुद्री केबल लाइन बनाने जा रहा है » अमेरिका, ब्राजील, अर्जेंटीना और उरुग्वे लापता व्यक्तियों की पहचान के लिए किसने "I-Familia" लॉन्च किया » INTERPOL हाल ही में किस राज्य में इलेक्ट्रिक व्हीकल सिटी (EV सिटी) विकसित किया जा रहा है » केवड़िया, गुजरात अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन को वैज्ञानिक प्रयोगों के लिए किस सूक्ष्मजीव को फाल्कन 9 रॉकेट से भेजा गया » बॉबटेल स्क्विड (यूप्रीम्ना स्कोलोप्स) और टार्डिग्रेड्स (वाटर बियर) नासा द्वारा डाविंसी प्लस तथा वेरिटास मिशन की घोषणा किस ग्रह से संबंधित है » शुक्र हाल ही में चीन द्वारा लांच ‘फेंग्युन-4B’ उपग्रह संबंधित है » मौसम से हाल ही में नासा किस जीव को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में भेजने की योजना बना रहा है » वाटर बियर किस IIT ने भारत का पहला स्वदेशी तापमान डेटा लॉगर “एंबीटैग” विकसित किया है » IIT रोपड़

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book