हाल ही में सख्त जलवायु परिवर्तन योजनाएं जारी की गई, इससे संबंधित असत्य तथ्य है -
1. इसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी किया गया है।
2. इस दशक में ग्लोबल वार्मिंग के कारण गैसों के उत्सर्जन में 55% की कटौती करने की अपनी प्रतिज्ञा को पूरा करने के लिए इस नये कानून को जारी किया गया।
3. यूरोपीय संघ के ‘Fit for 55’ कानून में विदेशी कंपनियों से होने वाले प्रदूषण के लिए कर लगाने की एक विवादास्पद योजना शामिल है।
4. यह कानून 2035 तक गैसोलीन और डीजल कारों को वास्तविक रूप से चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने का भी प्रावधान करता है।

  • 1

    केवल कथन 1 असत्य है।

  • 2

    केवल कथन 2 असत्य है।

  • 3

    केवल कथन 3 असत्य है।

  • 4

    केवल कथन 4 असत्य है।

Answer:- 1
Explanation:-

यूरोपीय संघ की कार्यकारी शाखा ने इस दशक में ग्लोबल वार्मिंग के कारण गैसों के उत्सर्जन में 55% की कटौती करने की अपनी प्रतिज्ञा को पूरा करने के लिए नया कानून जारी किया। “Fit for 55” कानून  → यूरोपीय संघ के ‘Fit for 55’ कानून में विदेशी कंपनियों से होने वाले प्रदूषण के लिए कर लगाने की एक विवादास्पद योजना शामिल है। यह कानून 2035 तक गैसोलीन और डीजल कारों को वास्तविक रूप से चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने का भी प्रावधान करता है। इसमें हीटिंग भवनों से गैसों पर नए शुल्क शामिल हैं। इसमें ब्लॉक के उत्सर्जन व्यापार कार्यक्रम में सुधार भी शामिल है। इस कार्यक्रम के तहत कंपनियां अपने द्वारा उत्सर्जित कार्बन डाइऑक्साइड के लिए भुगतान करती हैं। शिपिंग और विमानन ईंधन पर कर भी पहली बार पेश किया गया है। पेरिस जलवायु समझौता (Paris Climate Deal) → यूरोपीय संघ का कानून पेरिस जलवायु समझौते के अनुरूप जारी किया गया था। विश्व के नेताओं ने 6 साल पहले पेरिस में वैश्विक तापमान को 2 डिग्री सेल्सियस से नीचे रखने की दिशा में प्रयास करने पर सहमति व्यक्त की थी। Study91 Special Current Affairs Fact → यूरोपीय संघ ने इस दशक में ग्लोबल वार्मिंग के कारण गैसों के उत्सर्जन में कितने % की कटौती करने के लिए कानून बनाया » 55%  हाल ही में दुर्लभ मेलानिस्टिक तेंदुआ कहाँ देखा गया, जिसे ब्लैक पैंथर (Black Panther) के रूप में जाना जाता है » महाराष्ट्र हाल ही में चर्चा में रहा लेमरू हाथी अभ्यारण्य कहाँ स्थित है » छत्तीसगढ़ मिनिस्ट्री ऑफ़ एनवीरोंमेंट, फारेस्ट & क्लाइमेट चेंज(MoEFCC) द्वारा किस टाइगर रिजर्व को राज्य के चौथे और भारत के 52 वें टाइगर रिजर्व के रूप में मंजूरी दी गई है » रामगढ़ हाल ही में चर्चित ताल ज्वालामुखी का संबंध किस देश से है » फिलीपींस हाल ही में चर्चित 'लास्ट आइस एरिया' संबंधित है » ग्रीनलैंड हाल ही में किन देशों ने संयुक्त रूप से मिलकर हाइड्रोजन टास्क फोर्स लांच किया » भारत और अमेरिका हाल ही में किसके द्वारा सूखे पर रिपोर्ट जारी की गयी » UNDRR हाल ही में चर्चा में रहा हेब्बल-नागवाड़ा परियोजना क्या है » कर्नाटक से संबंधित घाटी परियोजना

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book