रुस
मंगोलिया
जापान
चीन
रुस देश के वैज्ञानिकों ने “बैकल झील” के अंदर सबसे बड़ी स्पेस टेलिस्कोप स्थापित की, यह टेलीस्कोप धरती के अंदर और आउटर स्पेस, दोनों पर नजर रखने में सक्षम है, इस टेलिस्कोप का निर्माण कार्य वर्ष 2015 में शुरु हुआ था। जिसका काम ‘न्यूट्रीनोस’ का पता लगाना था, इस टेलीस्कोप को ‘बैकल जीवीडी’ नाम दिया गया है, ‘बैकल जीवीडी’ टेलिस्कोप को बैकल झील में 750 से 1350 मीटर यानी 2500 से 4300 फीट नीचे पानी के अंदर तैनात किया गया है जो कि झील के किनारे से 4 किलोमीटर दूरी पर स्थित है।
Post your Comments