हाल ही में UNDP Equator Prize 2021 अवार्ड किसे दिया गया -

  • 1

    आधीमलाई कंपनी लिमिटेड

  • 2

    स्नेहकुंजा ट्रस्ट

  • 3

    फैमिलियल फॉरेस्ट्री

  • 4

    1 और 2 दोनों

  • 5

    2 और 3 दोनों

Answer:- 4
Explanation:-

दो भारतीय समुदायों ने इस वर्ष का UNDP Equator Prize 2021 जीता है। उन्होंने जलवायु परिवर्तन और जैव विविधता के नुकसान से निपटने और अपने स्थानीय विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अभिनव, स्थानीय और विभिन्न प्रकृति-आधारित समाधानों को प्रदर्शित करने में उनकी असाधारण उपलब्धि के लिए यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता है। विश्व स्तर पर 10 विजेताओं में से, दो भारतीय विजेता संगठन स्नेहकुंजा ट्रस्ट (Snehakunja Trust) और अधिमलाई पझंगुडियिनर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (Aadhimalai Pazhangudiyinar Producer Company Limited) हैं। ये दो समुदाय 10,000 अमरीकी डालर की पुरस्कार राशि जीतेंगे। उन्हें इस वर्ष के अंत में नेचर फॉर लाइफ हब, संयुक्त राष्ट्र महासभा और संयुक्त राष्ट्र खाद्य प्रणाली शिखर सम्मेलन से जुड़े आभासी कार्यक्रमों की एक श्रृंखला में शामिल होने का अवसर मिलेगा। भारत के विजेता 255 समुदायों के नेटवर्क में शामिल होंगे, जिन्हें 80 से अधिक देशों से Equator Prize मिला है। वर्चुअल पुरस्कार समारोह अक्टूबर, 2021 के महीने में आयोजित किया जायेगा। UNDP Equator Prize 2002 से शुरू किया गया था। अधिमलाई पझंगुडियिनर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (Aadhimalai Pazhangudiyinar Producer Company Limited) → आधीमलाई पझंगुडियिनर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड 1700 सदस्य वाली एक सहकारी समिति है। यह पूरी तरह से नीलगिरि बायोस्फीयर रिजर्व, तमिलनाडु के स्वदेशी लोगों द्वारा चलाई जाती है। पिछले 8 वर्षों में इस समुदाय द्वारा किए गए कार्यों ने विभिन्न प्रकार की फसलों और वन उपज के विपणन और प्रसंस्करण द्वारा 147 गांवों में आजीविका में सुधार किया है। फसल की कटाई और कृषि पद्धतियों की नियमित रूप से निगरानी की जाती है ताकि उत्पाद की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके और संसाधनों के अति प्रयोग को भी रोका जा सके। स्नेहकुंजा ट्रस्ट (Snehakunja Trust) → 45 वर्षों के लिए, स्नेहकुंजा ट्रस्ट ने समुदाय-आधारित संरक्षण और बहाली पर ध्यान केंद्रित करते हुए कर्नाटक तट और पश्चिमी घाट में तटीय पारिस्थितिक तंत्र और संवेदनशील आर्द्रभूमि की रक्षा की है। इस संगठन ने सैकड़ों ग्राम वन समितियों और स्वयं सहायता समूहों को विभिन्न प्राकृतिक कृषि तकनीकों, पारंपरिक ज्ञान, स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग, उद्यमिता को बढ़ावा देने, और सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के आधार पर संसाधनों का स्थायी प्रबंधन करने में सहायता और सहायता की है। वर्तमान में, यह ट्रस्ट भारत की पहली ब्लू कार्बन परियोजना का संचालन का रही है। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में UNDP Equator Prize 2021 अवार्ड किसे दिया गया » आधीमलाई कंपनी लिमिटेड व स्नेहकुंजा ट्रस्ट हाल ही में किस नोबेल पुरस्कार विजेता को ओलंपिक पुरस्कार दिया जाएगा » मोहम्मद यूनुस हाल ही में कॉमनवेल्थ पॉइंट्स ऑफ़ लाइट अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया » सैयद उस्मान अजहर मकसूसी हाल ही में प्रतिष्ठित हम्बोल्ट रिसर्च अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया » कौशिक बसु हाल ही में एयर ट्रांसपोर्ट वर्ल्ड (ATW) 2021 एयरलाइन सऑफ द ईयर के विजेता के रूप में किसे चुना गया है » कोरियन एयरलाइन हाल ही में किसने रीजेनरॉन अंतरराष्ट्रीय विज्ञान और इंजीनियरिंग मेले (आईएसईएफ) में 9 सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार और 8 विशेष पुरस्कार जीते » TEAM इण्डिया हाल ही में किसने मोस्ट इनोवेटिव इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एजेंसी 2021 का पुरस्कार जीता » इन्वेस्ट इंडिया हाल ही में किस कवि को कुवेम्पु राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया » राजेंद्र किशोर पांडा किस भारतीय को 2021 के फुकुओका पुरस्कार (Fukuoka Prize) से सम्मानित किया गया » पी. साईनाथ हाल ही में किसे  'स्मार्ट सिटीज लीडरशिप अवार्ड' मिला » अहमदाबाद किसे मंगोलिया के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'द ऑर्डर ऑफ पोलर स्टार' से सम्मानित किया गया » आरके सभरवाल

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book