कान्स फिल्म फेस्टिवल 2021 में किस फ़िल्म के निर्देशक ने पाल्मे डी'ओर पुरस्कार जीता -

  • 1

    अवतार

  • 2

    टाइटन

  • 3

    अवेंजर्स

  • 4

    गुल मकई

Answer:- 2
Explanation:-

‘टाइटन’ (Titane) फिल्म की फ्रांसीसी निर्देशक जूलिया डुकोर्नौ (Julia Ducournau) पिछले 28 वर्षों में कान्स फिल्म फेस्टिवल में पाल्मे डी’ओर जीतने वाली पहली महिला निर्देशक बनीं। कान्स फिल्म फेस्टिवल 2021 (Cannes Film Festival 2021) → 18 जुलाई, 2021 को ग्रैंड थिएटर लुमियर में कार्यक्रम के समापन समारोह में 74वें कान फिल्म महोत्सव के पुरस्कार प्रदान किए गए। इस उत्सव का उपविजेता पुरस्कार, द ग्रांड प्रिक्स, दो फिल्मों द्वारा साझा किया गया। वे फिनिश निर्देशक जुहो कुओसमैनन (Juho Kuosmanen) की ‘कम्पार्टमेंट नंबर 6’ और ईरानी असगर फरहादी की ‘ए हीरो’ हैं। पॉप-ओपेरा म्यूजिकल ‘एनेट’ (Annette) के लिए लेओस कैरैक्स (Leos Carax) ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता। कालेब लैंड्री जोन्स ने ‘निट्राम’ में अपने मुख्य प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता। नॉर्वेजियन रेनेट रीन्सवे (Renate Reinsve) ने ‘द वर्स्ट पर्सन इन द वर्ल्ड’ में अपने प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। कान्स फिल्म समारोह (Cannes Film Festival) → यह एक वार्षिक फिल्म समारोह है जो कान्स, फ्रांस में आयोजित किया जाता है। इस उत्सव में दुनिया भर से डाक्यूमेंट्री सहित सभी शैलियों की नई फिल्मों का प्रीव्यू किया जाता है। इस उत्सव की स्थापना वर्ष 1946 में हुई थी और 1951 में इसे औपचारिक रूप से FIAPF द्वारा मान्यता प्राप्त थी। यह बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, जर्मनी और इटली में वेनिस फिल्म फेस्टिवल के साथ “बिग थ्री” प्रमुख यूरोपीय फिल्म समारोहों में से एक है। यह “बिग फाइव” प्रमुख अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में से एक है जिसमें तीन प्रमुख यूरोपीय फिल्म समारोहों के साथ-साथ अमेरिका में सनडांस फिल्म फेस्टिवल और टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (कनाडा) शामिल हैं। Study91 Special Current Affairs Fact → कान्स फिल्म फेस्टिवल 2021 में किस फ़िल्म के निर्देशक ने पाल्मे डी'ओर पुरस्कार जीता » टाइटन UNDP Equator Prize 2021 अवार्ड किसे दिया गया » आधीमलाई कंपनी लिमिटेड व स्नेहकुंजा ट्रस्ट हाल ही में किस नोबेल पुरस्कार विजेता को ओलंपिक पुरस्कार दिया जाएगा » मोहम्मद यूनुस हाल ही में कॉमनवेल्थ पॉइंट्स ऑफ़ लाइट अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया » सैयद उस्मान अजहर मकसूसी हाल ही में प्रतिष्ठित हम्बोल्ट रिसर्च अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया » कौशिक बसु हाल ही में एयर ट्रांसपोर्ट वर्ल्ड (ATW) 2021 एयरलाइन सऑफ द ईयर के विजेता के रूप में किसे चुना गया है » कोरियन एयरलाइन हाल ही में किसने रीजेनरॉन अंतरराष्ट्रीय विज्ञान और इंजीनियरिंग मेले (आईएसईएफ) में 9 सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार और 8 विशेष पुरस्कार जीते » TEAM इण्डिया हाल ही में किसने मोस्ट इनोवेटिव इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एजेंसी 2021 का पुरस्कार जीता » इन्वेस्ट इंडिया हाल ही में किस कवि को कुवेम्पु राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया » राजेंद्र किशोर पांडा किस भारतीय को 2021 के फुकुओका पुरस्कार (Fukuoka Prize) से सम्मानित किया गया » पी. साईनाथ हाल ही में किसे  'स्मार्ट सिटीज लीडरशिप अवार्ड' मिला » अहमदाबाद

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book