भारत के किस शहर को ‘स्पोर्ट्स सिटी’ के रुप में विकसित किया जाएगा -

  • 1

    मुंबई

  • 2

    पटना

  • 3

    भुवनेश्वर

  • 4

    अहमदाबाद

Answer:- 4
Explanation:-

देश की पहली स्पोर्ट्स सिटी के तौर पर गुजरात के शहर अहमदाबाद को जाना जाएगा। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। यहां ओलंपिक खेलों के लिए भी पूरी सुविधाएं मुहैया कराने का वीणा भारत और राज्य सरकार ने उठाया है। केंद्र सरकार गुजरात में ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स जैसा बड़ा खेल आयोजन करना चाहती है और केंद्रीय खेल मंत्रालय व भारतीय ओलंपिक संघ (आइओए) आने वाले सालों में इसकी मेजबानी हासिल करने के प्रयास में भी है। इस बीच अहमदाबाद को देश की पहली स्पो‌र्ट्स सिटी बनाने की तरफ कदम बढ़ा दिए गए हैं। भारत ने अब तक 1951 और 1982 में एशियन गेम्स और 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की है। ये तीनों खेल देश की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित हुए थे, लेकिन अब अहमदाबाद खेलों का हब बनकर उभरेगा। यहां साबरमती रिवर फ्रंट के किनारे-किनारे 236 एकड़ में बन रहे सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पो‌र्ट्स एंक्लेव में एथलेटिक्स, ट्रैक एंड फील्ड, फुटबॉल स्टेडियम, फील्ड हॉकी स्टेडियम के साथ टेनिस स्टेडियम, इंडोर स्पो‌र्ट्स हॉल, आउटडोर फील्ड्स, वेलोड्रम, स्केटिंग एरिया, बीच वॉलीबॉल सुविधा के साथ-साथ बोटिंग सेंटर भी होगा। भारत सरकार, गुजरात सरकार और अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण इस प्रोजेक्ट को मिलकर बनाएगा।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book