कान्स 2021 में सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र (Documentary) का पुरस्कार किस भारतीय ने जीता -

  • 1

    पायल कपाड़िया

  • 2

    भव्या लाल

  • 3

    सिरिशा बंदला

  • 4

    मीरा जोशी

Answer:- 1
Explanation:-

निर्देशक पायल कपाड़िया (Payal Kapadia) की, "ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग (A Night of Knowing Nothing") ने 74वें कान फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र के लिए ओइल डी'ओर (गोल्डन आई) पुरस्कार जीता। मुंबई स्थित फिल्म निर्माता की पहली विशेषता ने उत्सव के विभिन्न वर्गों में प्रस्तुत 28 वृत्तचित्रों से बने एक दुर्जेय क्षेत्र में प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किया। 'ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग' (A Night of Knowing Nothing) को निर्देशकों के पखवाड़े के हिस्से के रूप में प्रदर्शित किया गया, यह एक ऐसा खंड है जो उत्सव के समानांतर चलता है। पुरस्कार के बारे में → इस पुरस्कार की स्थापना 2015 में लास्कम -LaScam (फ्रेंच-स्पीकिंग राइटर्स सोसाइटी) और बर्टुसेली (Bertuccelli) द्वारा कान्स फिल्म फेस्टिवल और इसके सामान्य प्रतिनिधि थिएरी फ्रैमॉक्स (Thierry Fremaux) के सहयोग से की गई थी। पायल कपाड़िया (Payal Kapadia) के बारे में → भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (FTII) की पूर्व छात्रा कपाड़िया के पास डॉक्यूमेंट्री एंड व्हाट इज द समर सेइंग (documentary And What is the Summer Saying) 2018 और लास्ट मैंगो बिफोर द मॉनसून (Last Mango Before the Monsoon), 2015 शॉर्ट जैसी फिल्में भी हैं। Study91 Special Current Affairs Fact → कान्स 2021 में सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र (Documentary) का पुरस्कार किस भारतीय ने जीता » पायल कपाड़िया किस भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री ने अपनी पहली अंतरिक्ष उड़ान से शुरू की » सिरीशा बंदला (अंतरिक्ष यात्री) भारतीय सेना ने कश्मीर में अपनी एक फायरिंग रेंज का नाम किसके नाम पर रखा है » विद्या बालन हाल ही में चर्चा में रहे लुडविग गुटमैन कौन हैं » पैरालिम्पिक गेम्स के संस्थापक हाल ही में शतरंज इतिहास के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बन गये हैं » अमेरिकी ग्रैंडमास्टर अभिमन्यु मिश्रा हाल ही में महाराष्ट्र में, छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक दिवस को चिह्नित करने के लिए शिव राज्याभिषेक दिवस कब मनाया गया » 6 जून टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती में अंपायरिंग करने वाले एकमात्र भारतीय रेफरी कौन बने » अशोक कुमार हाल ही में अमेरिकी सीनेट ने पहली महिला सेना सचिव के रुप में किसे नामित किया गया » क्रिस्टीन वरमुथ त्सांग यिन-हंग ने एवरेस्ट की सबसे तेज चढ़ाई का रिकॉर्ड तोड़ा, यह संबंधित है » हांगकांग हाल ही में वायु सेना का अगला उप प्रमुख किसे नियुक्त किया गया » एयर मार्शल विवेक राम चौधरी हाल ही में किसे विश्व बैंक का सलाहकार नियुक्त किया गया » रंजीत सिंह डिसाले हाल ही में किसे नौसेना एवं रक्षा स्टाफ का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया » कपिल मोहन धीर

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book