भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने टोक्यो खेलों में सुरक्षा के साथ-साथ देश के दल के प्रेस अताशे की दोहरी भूमिका के लिए किसे नियुक्त किया है -

  • 1

    नरिंदर बत्रा

  • 2

    बीके सिन्हा

  • 3

    दीपक काबरा

  • 4

    पवन सिंह

Answer:- 2
Explanation:-

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी बीके सिन्हा (B K Sinha) को नियुक्त किया है,  वें 23 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो खेलों में सुरक्षा के साथ-साथ देश के दल के प्रेस अताशे की दोहरी भूमिका निभाएंगे। सिन्हा हरियाणा के पूर्व डीजीपी हैं और राष्ट्रपति के पुलिस पदक प्राप्तकर्ता भी हैं। भारत का प्रतिनिधित्व 228-मजबूत दल द्वारा किया जाएगा, जिसमें 119 एथलीट शामिल हैं, टोक्यो ओलंपिक में, सख्त स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के तहत आयोजित किया जा रहा है, जो कि उग्र COVID-19 महामारी के मद्देनजर दर्शकों के लिए है। भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष » नारायण रामचंद्रन (Narayana Ramachandran) भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की स्थापना » 1927। Study91 Special Current Affairs Fact → भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने टोक्यो खेलों में सुरक्षा के साथ-साथ देश के दल के प्रेस अताशे की दोहरी भूमिका के लिए किसे नियुक्त किया है » बीके सिन्हा ICC द्वारा सदस्य देशों के रूप में किसे शामिल किया गया » मंगोलिया, ताजिकिस्तान और स्विजरलैंड हाल ही में ब्रिटिश ग्रांड प्रिक्स 2021 किसने जीता » लुईस हैमिल्टन भारत टोक्यो ओलंपिक के लिए कितने एथेलीटों का दल भेज रहा है » 119 लोगों का ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने फाइनल में किसे हराकर विंबलडन महिला एकल का खिताब अपने नाम किया » कैरोलिना प्लिसकोवा हाल ही में किस देश ने कोपा अमेरिका 2021 का खिताब जीता » अर्जेंटीना हाल ही में किसने विंबलडन टेनिस चैम्पियनशिप खिताब 2021 जीता » नोवाक जोकोविच - विंबलडन टेनिस चैम्पियनशिप हाल ही में यूरो 2020 का ख़िताब किस देश ने जीता » इटली हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के CEO को अपदस्थ कर दिया गया है » मनु साहनी

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book