हाल ही में मोदी जी ने किस राज्य में 1100 करोड़ रुपए की रेलवे परियोजना का लोकार्पण किया -

  • 1

    मणिपुर

  • 2

    गुजरात

  • 3

    उत्तर प्रदेश

  • 4

    लद्दाख

Answer:- 2
Explanation:-

प्रधान मंत्री (PM) नरेंद्र मोदी ने आभासी तरीके से गुजरात में INR 1,100 करोड़ की कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और समर्पित किया। भारत के पहले पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन – गांधीनगर कैपिटल रेलवे स्टेशन का उद्घाटन। गॉज परिवर्तित सह विद्युतीकृत महेसाणा-वरेथा लाइन और नव विद्युतीकृत 266 किलोमीटर सुरेंद्रनगर – पिपावाव खंड (~ INR 289 करोड़)। गुजरात साइंस सिटी, अहमदाबाद में 3 नए आकर्षण का उद्घाटन। प्रधानमंत्री ने 2 नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, यानी गांधीनगर कैपिटल-वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस और MEMU (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) गांधीनगर कैपिटल और वरेथा के बीच सेवा ट्रेनें। नवीनीकृत गांधीनगर कैपिटल रेलवे स्टेशन → PM मोदी ने नवनिर्मित गांधीनगर कैपिटल रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। यह सार्वजनिक निजी भागीदारी के माध्यम से रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण की नरेंद्र मोदी सरकार की योजना के अनुरूप भारत का पहला पुनर्विकास स्टेशन है। इसे आधुनिक हवाई अड्डों के समान विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ ~INR 71 करोड़ की लागत से पुनर्विकास किया गया है। होटल को रेलवे और GARUD(गांधीनगर रेलवे एंड अर्बन डेवलपमेंट कारपोरेशन) द्वारा 800 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। गुजरात के बारे में → मुख्यमंत्री » विजय रूपाणी राजधानी » गांधीनगर राज्यपाल » आचार्य देवव्रत Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में मोदी जी ने किस राज्य में 1100 करोड़ रुपए की रेलवे परियोजना का लोकार्पण किया » गुजरात किस राज्य में  'एक ब्लॉक, एक उत्पाद' योजना शुरू की जा रही है » हरियाणा हाल ही में किस राज्य ने मातृकवचम योजना शुरू किया » केरल “कोविड टीका संग सुरक्षित वन, धन और उद्यम” अभियान किसके द्वारा लांच किया गया » हेमंत विश्वा शरमा हाल ही में किसके द्वारा  ‘Samvedan 2021’ नामक एक हैकाथॉन की मेजबानी करने का प्रस्ताव दिया है  IIT» मद्रास और सोनी इंडिया सॉफ्टवेयर सेंटर केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री, गिरिराज सिंह ने मछुआरों के लिए ऑनलाइन कोर्स मोबाइल एप्प लॉन्च किया » “मत्स्य सेतु” (Matsya Setu) हाल ही में चर्चा में रहा निपुण भारत पहल क्या है » प्राथमिक शिक्षा से संबंधित कार्यक्रम प्रोजेक्ट BOLD हाल ही में भारत के किस राज्य से शुरू किया गया था » राजस्थान हाल ही में किसके द्वारा क्लाउड - बेस्ड स्वास्थ्य परियोजना शुरू की जा रही है » नई दिल्ली हाल ही में किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में "हौसला - इन्स्पाइरिंग हर ग्रोथ" लांच किया गया » जम्मू कश्मीर

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book