इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेरिटेज की स्थापना कहां की जा रही है -

  • 1

    नोएडा

  • 2

    जयपुर

  • 3

    अहमदाबाद

  • 4

    नागपुर

Answer:- 1
Explanation:-

सरकार द्वारा नोएडा में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेरिटेज (Indian Institute of Heritage) की स्थापना की जाएगी। यह देश में अपनी तरह का पहला संस्थान होगा। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेरिटेज (Indian Institute of Heritage) की स्थापना की जाएगी और यह देश की समृद्ध विरासत पर ध्यान केंद्रित करेगा और राष्ट्र के सांस्कृतिक पहलुओं पर शिक्षा प्रदान करेगा। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेरिटेज में ऑफर किए जाने वाले कोर्स → यह संस्थान छात्रों को निम्नलिखित विषयों में पीएचडी के साथ-साथ परास्नातक पाठ्यक्रम भी प्रदान करेगा। पाण्डुलिपिविज्ञान (Manuscriptology) संग्रहालय विज्ञान (Museology) पुरातत्त्व (Archaeology) निवारक संरक्षण (Preventive Conservation) संरक्षण (Conservation) अभिलेखीय अध्ययन (Archival Studies) पुरालेख और मुद्राशास्त्र (Epigraphy and Numismatics) कला का इतिहास (History of Arts) भारतीय विरासत संस्थान की स्थापना → निम्नलिखित संस्थानों को एकीकृत करके इस संस्थान को डीम्ड विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित किया जाएगा। पुरातत्व संस्थान (Institute of Archaeology) → सांस्कृतिक संपत्ति के संरक्षण के लिए राष्ट्रीय अनुसंधान प्रयोगशाला (National Research Laboratory for Conservation of Cultural Property) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र का अकादमिक विंग (Academic Wing of Indira Gandhi National Centre for the Arts) कला, संरक्षण और संग्रहालय के इतिहास के राष्ट्रीय संग्रहालय संस्थान (National Museum Institute of History of Art, Conservation and Museology) अभिलेखीय अध्ययन के स्कूल (School of Archival Studies) Study91 Special Current Affairs Fact → इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेरिटेज की स्थापना कहां की जा रही है » नोएडा हाल ही में मोदी जी ने किस राज्य में 1100 करोड़ रुपए की रेलवे परियोजना का लोकार्पण किया » गुजरात किस राज्य में  'एक ब्लॉक, एक उत्पाद' योजना शुरू की जा रही है » हरियाणा हाल ही में किस राज्य ने मातृकवचम योजना शुरू किया » केरल “कोविड टीका संग सुरक्षित वन, धन और उद्यम” अभियान किसके द्वारा लांच किया गया » हेमंत विश्वा शरमा हाल ही में किसके द्वारा  ‘Samvedan 2021’ नामक एक हैकाथॉन की मेजबानी करने का प्रस्ताव दिया है  IIT» मद्रास और सोनी इंडिया सॉफ्टवेयर सेंटर केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री, गिरिराज सिंह ने मछुआरों के लिए ऑनलाइन कोर्स मोबाइल एप्प लॉन्च किया » “मत्स्य सेतु” (Matsya Setu) हाल ही में चर्चा में रहा निपुण भारत पहल क्या है » प्राथमिक शिक्षा से संबंधित कार्यक्रम प्रोजेक्ट BOLD हाल ही में भारत के किस राज्य से शुरू किया गया था » राजस्थान हाल ही में किसके द्वारा क्लाउड - बेस्ड स्वास्थ्य परियोजना शुरू की जा रही है » नई दिल्ली

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book