11 जनवरी 2019 को राज्य में state अमा घरे एलईडी ’योजना किसने शुरू की?

  • 1अरविंद केजरीवाल
  • 2नीतीश कुमार
  • 3नवीन पटनायक
  • 4ममता बनर्जी
Answer:- 3
Explanation:-

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 'अमा घरे एलईडी' योजना शुरू की, जिसके तहत राज्य में लगभग 95 लाख परिवारों को प्रत्येक को चार एलईडी बल्ब मुफ्त मिलेंगे। जिस योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) और राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (SFSS) के तहत पंजीकृत लाभार्थियों को एलईडी बल्ब (9-वाट प्रत्येक) वितरित किए जाएंगे, उन्हें 'अमा गाँव, अमा बिकास' कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया गया था। । बल्बों का वितरण PEETHA (पीपुल्स एम्पॉवरमेंट - सक्षम पारदर्शिता और ओडिशा पहल की योजनाओं) को 15 जनवरी से शुरू किया जाएगा। इस योजना को ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (OPTCL) द्वारा कार्यान्वित किया जाएगा और बल्बों का वितरण शिविरों के माध्यम से किया जाएगा। हर महीने 15 से 20 तारीख के दौरान और राज्य भर में पीडीएस आउटलेट्स के माध्यम से आयोजित किया जाएगा।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book