AIFF पुरुष फुटबॉलर ऑफ ईयर किसे चुना गया है -

  • 1

    सुनील छेत्री

  • 2

    संदेश झिंगन

  • 3

    सुरेश सिंह वांगजाम

  • 4

    लियोनल मेसी

Answer:- 2
Explanation:-

भारत के सीनियर डिफेंडर, संदेश झिंगन (Sandesh Jhingan) को एआईएफएफ (AIFF) पुरुष फुटबॉलर ऑफ द ईयर 2020-21 सीजन का नाम दिया गया। यह पहली बार है कि विशाल केंद्रीय डिफेंडर को AIFF प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार (AIFF Player of the Year award) मिला है, जिसने 2014 में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार (Emerging Player of the Year Award) जीता था। झिंगन के बारे में → झिंगन (Jhingan) ने 2015 में गुवाहाटी (Guwahati ) में अपनी सीनियर राष्ट्रीय टीम में पदार्पण किया और तब से ब्लू टाइगर्स (Blue Tigers) के लिए 40 प्रदर्शन किए, जिसमें चार गोल किए। वह 2018 में इंटरकांटिनेंटल कप (Intercontinental Cup) उठाने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे और 2019 में एशियाई चैंपियन कतर (Asian champions Qatar) के घर में एक यादगार ड्रा खेला। झिंगन (Jhingan) ने पांच मौकों पर सीनियर टीम की कप्तानी की है,  हाल ही मार्च में दुबई में ओमान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैत्रीपूर्ण मैच। उन्हें पिछले साल प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार (Arjuna Award) से सम्मानित किया गया था। एक और पुरस्कार → जबकि मिडफील्डर सुरेश सिंह वांगजाम (Suresh Singh Wangjam) को 2020-21 के लिए इमर्जिंग प्लेयर फॉर द ईयर अवार्ड (Emerging Player for the year award) के लिए चुना गया। 20 वर्षीय सुरेश (Suresh), जिन्होंने इस साल की शुरुआत में ओमान के खिलाफ ब्लू टाइगर्स की शुरुआत की थी, 2017 में फीफा अंडर -17 विश्व कप (FIFA U-17 World Cup) में भाग लेने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष » प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की स्थापना » 23 जून 1937 अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ मुख्यालय » द्वारका (Dwarka), दिल्ली Study91 Special Current Affairs Fact → AIFF पुरुष फुटबॉलर ऑफ ईयर किसे चुना गया है » संदेश झिंगन महिला 49 किग्रा वर्ग में 2020 टोक्यो खेलों किसने स्वर्ण पदक जीता » झिहुई होउ भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने टोक्यो खेलों में सुरक्षा के साथ-साथ देश के दल के प्रेस अताशे की दोहरी भूमिका के लिए किसे नियुक्त किया है » बीके सिन्हा ICC द्वारा सदस्य देशों के रूप में किसे शामिल किया गया » मंगोलिया, ताजिकिस्तान और स्विजरलैंड हाल ही में ब्रिटिश ग्रांड प्रिक्स 2021 किसने जीता » लुईस हैमिल्टन भारत टोक्यो ओलंपिक के लिए कितने एथेलीटों का दल भेज रहा है » 119 लोगों का ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने फाइनल में किसे हराकर विंबलडन महिला एकल का खिताब अपने नाम किया » कैरोलिना प्लिसकोवा हाल ही में किस देश ने कोपा अमेरिका 2021 का खिताब जीता » अर्जेंटीना हाल ही में किसने विंबलडन टेनिस चैम्पियनशिप खिताब 2021 जीता » नोवाक जोकोविच - विंबलडन टेनिस चैम्पियनशिप

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book