प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "आध्यात्मिक सर्किट का विकास: श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर - अरनमुला-सबरीमाला" परियोजना का उद्घाटन किया। केरल में पर्यटन मंत्रालय की स्वदेश दर्शन योजना के तहत 92.22 करोड़ रुपये। उन्होंने केरल में NH-66 पर 13 किलोमीटर के कोल्लम बाईपास को भी राष्ट्र को समर्पित किया। श्री पद्मनामास्वामी मंदिर भगवान विष्णु के 108 दिव्यदेशों में से एक है और इस परियोजना के तहत अधिकांश कार्य इस मंदिर में किए गए हैं। परियोजना के तहत, पर्यटन मंत्रालय ने विरासत और सामाजिक-सांस्कृतिक पहलुओं के कारकों को ध्यान में रखते हुए अपने परिवेश के साथ-साथ मंदिर का विकास और कायाकल्प किया है।
Post your Comments