हाल ही में ओलंपिक में टेनिस सिंगल्स मैच जीतने वाले तीसरे भारतीय बनें -

  • 1

    जीशान अली

  • 2

    लिएंडर पेस

  • 3

    सुमित नागल

  • 4

    डेनिस इस्तोमिन

Answer:- 3
Explanation:-

सुमित नागल (Sumit Nagal) ओलंपिक खेलों में एकल पुरुष मैच जीतने वाले तीसरे भारतीय टेनिस खिलाड़ी बने। वह 25 साल में भारत के लिए जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने। उन्होंने इस मैच में डेनिस इस्तोमिन (Denis Istomin) को हराया। नागल ने इस्तोमिन को 6-4, 6-7(6), 6-4 से हराया। इस मैच में दो घंटे 34 मिनट का समय लगा और यह एरिआके टेनिस सेंटर में आयोजित किया गया। अगले दौर में उनका सामना डेनियल मेदवेदेव से होगा जोदुनिया में दूसरे स्थान पर हैं। जीशान अली (Zeeshan Ali) → 1996 के अटलांटा खेलों में, जीशान अली ब्राजील के फर्नांडो मेलिगेनी को हराकर एकल मैच जीतने वाले पहले भारतीय बने थे। लिएंडर पेस (Leander Paes) → लिएंडर पेस पहले दौर से आगे निकलने वाले दूसरे भारतीय थे। 2012 में लंदन में आयोजित खेलों में, विष्णु वर्धन और सोमदेव देववर्मन ने प्रतिस्पर्धा की, लेकिन वे पहले दौर की बाधा को पार करने में सफल नहीं हुए। अगले दौर में नागल का सामना ऑस्ट्रेलियन ओपन के उपविजेता और विश्व में दूसरे स्थान के खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव से होगा। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में ओलंपिक में टेनिस सिंगल्स मैच जीतने वाले तीसरे भारतीय बनें » सुमित नागल AIFF पुरुष फुटबॉलर ऑफ ईयर किसे चुना गया है » संदेश झिंगन महिला 49 किग्रा वर्ग में 2020 टोक्यो खेलों किसने स्वर्ण पदक जीता » झिहुई होउ भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने टोक्यो खेलों में सुरक्षा के साथ-साथ देश के दल के प्रेस अताशे की दोहरी भूमिका के लिए किसे नियुक्त किया है » बीके सिन्हा ICC द्वारा सदस्य देशों के रूप में किसे शामिल किया गया » मंगोलिया, ताजिकिस्तान और स्विजरलैंड हाल ही में ब्रिटिश ग्रांड प्रिक्स 2021 किसने जीता » लुईस हैमिल्टन भारत टोक्यो ओलंपिक के लिए कितने एथेलीटों का दल भेज रहा है » 119 लोगों का ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने फाइनल में किसे हराकर विंबलडन महिला एकल का खिताब अपने नाम किया » कैरोलिना प्लिसकोवा हाल ही में किस देश ने कोपा अमेरिका 2021 का खिताब जीता » अर्जेंटीना किसने विंबलडन टेनिस चैम्पियनशिप खिताब 2021 जीता » नोवाक जोकोविच - विंबलडन टेनिस चैम्पियनशिप

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book