टोक्यो ओलंपिक का पहला स्वर्ण पदक किसने जीता -

  • 1

    यांग कियान

  • 2

    अनास्तासिया गलाशिना

  • 3

    नीना क्रिस्टन

  • 4

    मीराबाई चानू

Answer:- 1
Explanation:-

चीन  (China) की यांग कियान (Yang Qian) ने 24 जुलाई को असाका शूटिंग  रेंज (Asaka Shooting Range) में 2020 ग्रीष्मकालीन खेलों (Summer Games) में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में स्वर्ण पदक जीता। रूस (Russia) की अनास्तासिया गलाशिना (Anastasiia Galashina) ने रजत पदक जीता, जबकि स्विट्जरलैंड  (Switzerland) की नीना क्रिस्टन (Nina Christen) ने कांस्य पदक जीता। Study91 Special Current Affairs Fact → टोक्यो ओलंपिक का पहला स्वर्ण पदक किसने जीता » यांग कियान हाल ही में राष्ट्रीय रजत स्कॉच पुरस्कार किसे दिया गया » कछार जिला हाल ही में भारत सरकार ने किस पुरस्कारों की शुरुआत किया है » लॉजिस्टिक उत्कृष्टता पुरस्कार हाल ही में किस पुलित्जर पुरस्कार विजेता भारतीय चित्र पत्रकार की न्यूज़ कवर करते समय अफगानिस्तान में मृत्यु हो गयी » दानिश सिद्दीकी कान्स फिल्म फेस्टिवल 2021 में किस फ़िल्म के निर्देशक ने पाल्मे डी'ओर पुरस्कार जीता » टाइटन UNDP Equator Prize 2021 अवार्ड किसे दिया गया » आधीमलाई कंपनी लिमिटेड व स्नेहकुंजा ट्रस्ट हाल ही में किस नोबेल पुरस्कार विजेता को ओलंपिक पुरस्कार दिया जाएगा » मोहम्मद यूनुस हाल ही में कॉमनवेल्थ पॉइंट्स ऑफ़ लाइट अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया » सैयद उस्मान अजहर मकसूसी हाल ही में प्रतिष्ठित हम्बोल्ट रिसर्च अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया » कौशिक बसु हाल ही में एयर ट्रांसपोर्ट वर्ल्ड (ATW) 2021 एयरलाइन सऑफ द ईयर के विजेता के रूप में किसे चुना गया है » कोरियन एयरलाइन

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book