जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी ने दुनिया की पहली कृत्रिम उल्का बौछार देने के उद्देश्य से टोक्यो स्थित स्टार्टअप स्टार-एएलई के मिनी-उपग्रह को लॉन्च किया है। उपग्रह 400 छोटी गेंदों को ले जाता है, 20-30 घटनाओं के लिए पर्याप्त होगा, जो कि रिलीज होने पर वातावरण को नीचे ले जाएगा। ALE की योजना 2020 तक हिरोशिमा में अपना पहला शो देने की है।
Post your Comments